scorecardresearch

Lok Sabha Election Phase 6 Voting: छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर 59.06 फीसदी वोटिंग, मेनका गांधी और मनोज तिवारी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

gnttv.com | नई दिल्ली | 25 मई 2024, 9:06 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस फेज में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर वोट डाले गए. जबकि ओडिशा की 6 सीट, झारखंड की 4 सीट और जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Phase 6 Voting Lok Sabha Election Phase 6 Voting

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. देश में कुल 59.06% वोटिंग दर्ज की गई. इस फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसमें बीजेपी लीडर मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. हरियाणा में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, नवीन जिंदल और राव इंद्रजीत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बिहार में सांसद डॉ. संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद मैदान में हैं. छठ चरण की वोटिंग की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

9:06 PM (5 महीने पहले)

छठे चरण का मतदान खत्म, बंगाल में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- mithilesh singh

चुनाव आयोग ने छठे चरण के चुनाव को लेकर अपडेट जारी किया है. फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक देश में 59.06% वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग 78.19% हुई है, तो वहीं जम्मू एवं कश्मीर में सबसे कम 52.28% वोटिंग हुई है. बिहार में 53.30%, उत्तर प्रदेश में 54.03%, दिल्ली में 54.48%, झारखंड में 62.74%, हरियाणा में 58.37% और ओडिशा में 60.07% मतदान हुआ है.

6:31 PM (5 महीने पहले)

शाम 5 बजे तक 57.07 फीसदी वोटिंग

Posted by :- mithilesh singh

शाम 5 बजे तक 57.07 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 52.24 फीसदी, हरियाणा में 55.93 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी, झारखंड में 61.41 फीसदी, दिल्ली में 53.73 फीसदी, ओडिशा में 59.60 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 52.02 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.99 फीसदी वोटिंग हुई है.  

 

 

 

4:37 PM (5 महीने पहले)

3 बजे तक 49.02 फीसदी वोटिंग

Posted by :- mithilesh singh

दोपहर 3 बजे तक 49.02 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 45.21 फीसदी, हरियाणा में 46.26 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 44.41 फीसदी, झारखंड में 54.34 फीसदी, दिल्ली में 44.58 फीसदी, ओडिशा में 48.44 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 43.95 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 70.19 फीसदी वोटिंग हुई है.

 

3:19 PM (5 महीने पहले)

सीडीएस अनिल चौहान ने वोट डाला

Posted by :- shashi singh

 

Advertisement
1:51 PM (5 महीने पहले)

एक बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग

Posted by :- shashi singh

दोपहर एक बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 36.48 फीसदी, हरियाणा में 36.48 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 35.22 फीसदी, झारखंड में 42.54 फीसदी, दिल्ली में 34.37 फीसदी, ओडिशा में 35.69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 37.23 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 54.80 फीसदी वोटिंग हुई है.

1:45 PM (5 महीने पहले)

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने डाला वोट

Posted by :- shashi singh

 

12:49 PM (5 महीने पहले)

रांची में महेंद्र सिंह धोनी ने डाला वोट

Posted by :- shashi singh
12:45 PM (5 महीने पहले)

रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने डाला वोट

Posted by :- shashi singh

 

12:44 PM (5 महीने पहले)

दिल्ली में कपिल सिब्बल ने किया मतदान

Posted by :- shashi singh

 

Advertisement
12:42 PM (5 महीने पहले)

पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में वोट डाला

Posted by :- shashi singh

 

12:25 PM (5 महीने पहले)

सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी वोटिंग

Posted by :- shashi singh

सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 23.67 फीसदी, हरियाणा में 22.09 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 23.11 फीसदी, झारखंड में 27.80 फीसदी, दिल्ली में 21.69 फीसदी, ओडिशा में 21.30 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 27.06 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 36.88 फीसदी वोटिंग हुई है.

12:19 PM (5 महीने पहले)

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी की सेल्फी

Posted by :- shashi singh

वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी के साथ सेल्फी पोस्ट की.

 

11:34 AM (5 महीने पहले)

सीपीएम लीडर बृंदा करात ने किया मतदान

Posted by :- shashi singh

 

11:32 AM (5 महीने पहले)

मनोज तिवारी ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- shashi singh

 

Advertisement
11:28 AM (5 महीने पहले)

सीएम केजरीवाल ने फैमिली के साथ डाला वोट

Posted by :- shashi singh

 

10:40 AM (5 महीने पहले)

दिल्ली में उदित राज ने वोट डाला

Posted by :- shashi singh

 

10:38 AM (5 महीने पहले)

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने पत्नी के साथ वोट डाला

Posted by :- shashi singh

 

10:15 AM (5 महीने पहले)

प्रियंका गांधी ने दिल्ली में वोट डाला

Posted by :- shashi singh

 

10:12 AM (5 महीने पहले)

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया मतदान

Posted by :- shashi singh

 

Advertisement
10:11 AM (5 महीने पहले)

बाहुबली धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला के साथ जौनपुर में डाला वोट

Posted by :- shashi singh