लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने नई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 5 नए नामों का ऐलान हुआ है. जबकि पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर के उम्मीदवार को बदला है. समाजवादी पार्टी ने संभल, बागपत, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जबकि गौतम बुद्ध नगर से पार्टी ने नए उम्मीदवार दिया है.
किसको कहां मिलेगा टिकट-
समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट से शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट थमाया है. जबकि बागपत से मनोज चौधरी और पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव की पार्टी ने घोसी से ओमप्रकाश राजभर के बेटे के खिलाफ राजीव राय को मैदान में उतारा है. पार्टी ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने गौमत बुद्ध नगर से उम्मीदवार बदल दिया है और राहुल अवाना को मैदान में उतारा गया है
अब तक 44 उम्मीदवारों का ऐलान-
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने अब तक 44 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी अब तक उम्मीदवारों की 5 लिस्ट जारी कर चुकी है. चौथी लिस्ट में पार्टी ने 7 नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीकि और लालगंज से दरोगा सरोज के मैदान में उतारा था. समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट में 16, दूसरी लिस्ट में 11 और तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
समाजवादी पार्टी के बड़े उम्मीदवार-
समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, गोंडा से श्रेया वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, आंवला से नीरज मौर्य, मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव, बदायूं से शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
यूपी में 7 चरणों में चुनाव-
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल, दूसरे चरण में भी 8 सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई को 10 सीटों, चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई, 5वें चरण में 14 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 15 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 13 सीटों पर एक जून को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: