2024 आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सियासी दलों से लेकर आम जनता तक इस लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सेदार बनने के लिए जुटी हुई है. देश में कई ऐसे वोटर हैं, जिन्होंने आजादी के बाद से अब तक के सभी आम चुनावों में हिस्सा लिया है. उन्होंने साल 1952 आम चुनाव में भी वोट डाला था और अब साल 2024 आम चुनाव में भी वोट डालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने अंग्रेजों का राज भी देखा है और आज की सियासत भी देखी है. प्रयागराज में 1049 सुपर सीनियर वोटर हैं. इन वोटर्स की उम्र 100 से 120 साल के बीच है. चलिए आपको प्रयागराज के उन वोटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने देश में लोकतंत्र की शुरुआत से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
100 साल से अधिक उम्र के वोटर-
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा पार इलाके के हनुमानगंज तहसील के करनपुर गांव में 103 साल के भगवती प्रसाद और 101 साल की उनकी पत्नी कलावती रहती हैं. इन दोनों ने देश में होने वाले पहले चुनाव में वोट डाला था. इसका मतलब है कि इस बुजुर्ग दंपति ने साल 1952 आम चुनाव में भागीदारी की थी. अब ये दंपति साल 2024 आम चुनाव में वोट डालने के लिए तैयार है. 25 मई को फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. उस दिन देश में लोकतंत्र के सबसे पुरानी सिपाही अपनी ड्यूटी निभाएंगे.
आज भी ये दंपति अपना सारा काम खुद करते हैं. 101 साल की कलावती अपने कपड़े खुद धोती हैं. इसके अलावा घर के बर्तन भी साफ कर देती हैं. जबकि उनके पति 103 साल के भगवती प्रसाद यादव हमेशा टहलते रहते हैं. पति-पत्नी एक-दूसरे के अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहते हैं.
भगवती प्रसाद ने पहले चुनाव में दिया था वोट-
भगवती प्रसाद भारत के पहले लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल किया था. भवगती प्रसाद बताते हैं कि इन्होंने पहला वोट भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को दिया था. बदलते वक्त के साथ राजनीति की तस्वीर भी बदल गई है. पहले बैलेट पेपर से चुनाव होता था, लेकिन अब ईवीएम मशीन के जरिए चुनाव करवाया जाता है. भगवती प्रसाद ने देश के युवाओं से अपील की. उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि जब मैं बुजुर्ग होकर मतदान केंद्र तक जा सकता हूं तो आप युवा होकर क्यों नहीं जा सकते? इसलिए आप अपने मत का प्रयोग जरूर करें, ताकि देश में एक मजबूत सरकार बन सके.
यूनिक वोटर्स की लिस्ट में तेलियरगंज इलाके के 97 साल के लक्ष्मीकांत दीक्षित का नाम शामिल है. लक्ष्मी कांत भी लोकतंत्र में अपनी ड्यूटी निभाने के समय का इंतजार कर रहे हैं. लक्ष्मीकांत को इस बात का दुख होता है कि कई बार वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होता है, जिसकी वजह से वो वोट नहीं डाल पाते हैं. वो सिस्टम पर अपनी नाराजगी दिखाते हैं. वो कहना है कि इन कमियों को दूर किया जाना चाहिए.
इस इलाके में 3 पुरुष और 10 महिला यूनिक वोटर हैं. जिनकी उम्र 110 साल से 119 साल के बीच है. अगर प्रयागराज में 120 साल के उम्र के यूनिक वोटर्स की बात की जाए तो 44 पुरुष वोटर और 38 महिला यूनिक वोटर हैं.
प्रयागराज में कितने मतदाता-
प्रयागराज जिले में वोटर लिस्ट के मुताबिक कुल 46,64,519 वोटर हैं. जिनमें 25,27,676 पुरुष, 21,36,224 महिलाएं हैं. जबकि 619 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं. इसमें से 20,47,108 वोटर फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में है और 18,07,886 वोटर इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं.
प्रयागराज में 50114 युवा मतदाता हैं. जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. माना जा रहा है कि यह पहला मौका होगा, जब इनमें से अधिकांश मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह 20 से 29 साल की उम्र के 8,14,455 वोटर हैं, जबकि 30 से 39 साल की उम्र के 13,71,108 मतदाता हैं. प्रयागराज में 40 से 49 साल की आयु के 9,75,871 मतदाता और 50 से 59 साल की आयु के 7,34,615 मतदाता हैं.
(प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: