General Elections 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान का समय तय हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) आज यानी 16 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके साथ ही कुछ राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी. तारीखों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आप लाइव भी देख सकते हैं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जाएगी.
तीनों चुनाव आयुक्तों की बैठक-
एक दिन पहले यानी 14 मार्च को दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति की गई है. इसके बाद आज यानी 15 मार्च को चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई. जिसमें फैसला किया गया है कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इस बैठक में तीनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू और राजीव कुमार शामिल हुए. यह बैठक 45 मिनट चली. इससे पहले दो नए चुनाव आयुक्तों का चुनाव आयोग औपचारिक स्वागत किया गया.
2019 आम चुनाव में 7 चरणों में हुए थे चुनाव-
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए आम चुनाव (General Election) के लिए 10 मार्च 2019 को तारीखों का ऐलान हुआ था. पिछली बार 7 चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को आए थे. उससे पहले साल 2014 में हुए आम चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च 2014 को हुआ था. उस बार 9 चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण की वोटिंग 7 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 12 मई को हुई थी. जबकि 16 मई 2024 को नतीजों का ऐलान हुआ था.
दुनिया में सबसे ज्यादा वोटर भारत में-
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 97.88 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. जबकि साल 2019 आम चुनाव में वोटर्स की संख्या 89.6 करोड़ थी. इस तरह से पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
साल 2019 आम चुनाव में 46.5 करोड़ पुरुष मतदाता थे, जबकि साल 2024 आम चुनाव के लिए 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स ने रजिस्टर्ड हैं. इस साल आम चुनाव के लिए 47.1 करोड़ महिला वोटर्स रजिस्टर्ड हैं, जबकि पिछली बार यानी साल 2019 आम चुनाव में 43.1 करोड़ महिाल वोटर्स रजिस्टर्ड थीं.
साल 2024 आम चुनाव के लिए थर्ड जेंडर के 48 हजार 44 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. जबकि पिछली बार 39 हजार 683 वोटर्स रजिस्टर्ड थे. इस बार 18-19 साल के वोटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 चुनाव के लिए 18 से 19 साल के 1.85 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. जबकि पिछली बार इस ग्रुप के 1.5 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड थे.
ये भी पढ़ें: