19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का महासंग्राम 1 जून यानी आज शाम शनिवार को कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो गया है. लोकसभा की 543 सीटों में से 542 के रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे क्योंकि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. हालांकि शनिवार को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में देश में फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. सबसे सटीक और तेज एग्जिट पोल आप gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
आजतक-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 133 से 166 सीटें मिल सकती हैं वहीं अन्य के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं.
India Today-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में NDA को 49% जबकि INDIA को 39% वोट मिलने के आसार हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 67 से 72 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है.
India Today-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Telangana में NDA को 43% जबकि INDIA को 39% वोट मिलने के आसार हैं.
India Today-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Maharashtra में सूबे में NDA गठबंधन को 46%, INDIA को 43% वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 11% वोट मिलने के आसार हैं.
India Today-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में West Bengal में TMC को 11-14 और इंडिया गठबंधन को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक, सूबे में NDA गठबंधन को 46%, TMC को 40% वोट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट को 12% वोट मिलने के आसार हैं.
Aaj Tak-Axis My India Exit poll के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में Himachal Pradesh में NDA गठबंधन को 64%, INDIA गठबंधन को 34% वोट मिलने का अनुमान है.
Aaj Tak-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Punjab में NDA गठबंधन को 26%, INDIA गठबंधन को 31% वोट मिलने का अनुमान है. सूबे में आम आदमी पार्टी को शून्य से 2 जबकि शिरोमणि अकाली दल को भी शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
Aaj Tak-Axis My India Exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Haryana में NDA गठबंधन को 48%, INDIA गठबंधन को 44% वोट मिलने का अनुमान है
Aaj Tak-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Delhi में NDA गठबंधन को 54%, INDIA गठबंधन को 44% वोट मिलने का अनुमान है
India Today-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Gujarat में NDA गठबंधन को 63%, INDIA गठबंधन को 33% वोट मिलने का अनुमान है
India Today-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Rajasthan में NDA गठबंधन को 51%, INDIA गठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान है
India Today-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Chhattisgarh में NDA को 57%, INDIA गठबंधन को 37% वोट मिलने का अनुमान है
India Today-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Jharkhand में NDA को 50%, INDIA गठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान है
India Today-Axis My India exit poll के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में Bihar में NDA को 46%, INDIA को 42% वोट मिलने का अनुमान है.