लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. भाजपा को सर्वाधिक 240 सीटें तो कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. अगर गठबंधन की बात करें तो एनडीए को 290 + सीटें तो इंडिया ब्लॉक को 230 + सीटें मिली. इस चुनाव में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, कीर्ति आजाद और फुटबॉलर प्रसून बनर्जी समेत कई खिलाड़ियों ने भी अपने किस्मत को आजमाया. कुछ को हार तो कुछ को जीत मिली. चलिए जानते हैं कि किसने कहां से चुनाव लड़ा और रिजल्ट क्या रहा.
इन्हें मिली जीत-
यूसुफ पठान
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पहली बार चुनावी मैदान में थे और जीत के साथ पारी का आगाज किया. पठान पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. राजनीति की पिच पर उनकी ये एंट्री धमाकेदार रही.पठान को 5 लाख 24 हजार 516 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 4 लाख 39 हजार 494 वोट ही मिले. पठान ने इस चुनाव को 85 हजार से ज्यादा वोटों से अपने नाम कर लिया.
कीर्ति आजाद
1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को सियासी पिच पर एक बार फिर से जीत मिली है. आजाद इससे पहले दो बार दरभंगा सीट से सांसद रह चुके हैं. इस बार वह बार टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से मैदान में थे. उन्होंने भाजपा के दिलीप घोष को 1 लाख 37 हजार 981 वोटों से मात दी. आजाद को 7 लाख 20 हजार 667 मत तो वहीं 5 घोष को 5 लाख 82 हजार 686 वोट मिले.
इन्हें मिली हार-
देवेन्द्र झाझड़िया
पैरालंपिक में दो गोल्ड जीतने वाले जैवेलिन खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया 72 हजार 737 वोटों से चुनाव हार गए. वह बीजेपी के टिकट पर चूरू से मैदान में थे. उनकी टक्कर कांग्रेस के राहुल कस्वां से थी. राहुल को 7 लाख 28 हजार 211 वोट तो वहीं देवेन्द्र को 6 लाख 55 हजार 474 वोट मिले.
दिलीप टिर्की
पूर्व हॉकी खिलाड़ी दिलीप टिर्की भी चुनाव हार गए. वह ओडिशा के सुंदरगढ़ से बीजू जनता दल के टिकट पर मैदान में थे. उनका सामना बीजेपी के जुएल ओराम से था. जुएल को 4 लाख 94 हजार 282 वोट तो वहीं दिलीप टिर्की को 3 लाख 55 हजार 474 वोट मिले. हार का अंतर 1 लाख 38 हजार 808 वोट रहा.