scorecardresearch

Basti Lok Sabha Seat: 7 बार कांग्रेस और 6 बार बीजेपी की जीत... जानें बस्ती लोकसभा सीट का समीकरण और इतिहास

UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती लोकसभा सीट (Basti Lok Sabha Seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी की जीत की हैट्रिक के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी सांसद चुने गए हैं. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हरीश द्विवेदी को हराया.

Basti Lok Sabha Seat Basti Lok Sabha Seat

बस्ती लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से है. इस सीट पर कांग्रेस की सबसे ज्यादा 7 बार जीत हुई है. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 6 बार जीत मिली है. बस्ती लोकसभा सीट पर इस बार समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. चलिए आपको बस्ती लोकसभा सीट का समीकरण और इतिहास बताते हैं.

समाजवादी पार्टी को मिली जीत-
आम चुनाव 2024 में बस्ती लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम प्रसाद चौधरी को जीत मिली है. राम प्रसाद ने बीजेपी क हरीश चंद्र द्विवेदी को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 5.27 लाख वोट मिले. जबकि बीजेपी  उम्मीदवार को 4.26 लाख वोट हासिल हुए.

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे-
साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने बहुजन समाज पार्टी के राम प्रसाद चौधरी को 30 हजार 354 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को 4 लाख 71 हजार 163 वोट मिले थे, जबकि बीएसपी उम्मीदवार 4 लाख 40 हजार 808 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार राज किशोर सिंह को 86 हजार 920 वोट हासिल हुए थे. एसबीएसपी के उम्मीदवार विनोद कुमार राजभर को 11 हजार 971 वोट मिले थे.

सम्बंधित ख़बरें

इस सीट का इतिहास-
बस्ती लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1952 आम चुनाव में वोटिंग हुई थी. उस चुनाव में कांग्रेस के उदय शंकर दुबे ने जीत हासिलल की थी. जबकि साल 1957 आम चुनाव में कांग्रेस के केशव देव मालवीय सांसद चुने गए थे. साल 1962 आम चुनाव में फिर से केशव देव मालवीय सांसद चुने गए. साल 1967 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के एस. नारायण और साल 1971 आम चुनाव में कांग्रेस के अनंत प्रसाद धुसिया सांसद चुने गए.

आपातकाल के बाद हुए साल 1977 आम चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर एस नारायण सांसद चुने गए. लेकिन साल 1980 आम चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की और कल्पनाथ सोनकर ने जीत दर्ज की. साल 1984 आम चुनाव में कांग्रेस के राम अवध प्रसाद को जीत मिली. साल 1989 लोकसभा चुनाव में जनता दल के टिकट पर कल्पनाथ सोनकर सांसद चुने गए.

बीजेपी को बस्ती लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1991 आम चुनाव में जीत मिली. बीजेपी उम्मीदवार श्याम लाल कमल सांसद चुने गए. साल 1996 आम चुनाव में बीजेपी के श्रीराम चौहान ने जीत हासिल की. इसके बाद साल 1998 चुनाव और साल 1999 आम चुनाव में भी श्रीराम चौहान सांसद चुने गए.

साल 2004 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के लाल मणि प्रसाद सांसद बने. जबकि साल 2009 आम चुनाव में बीएसपी के अरविंद कुमार चौधरी सांसद चुने गए. साल 2014 आम चुनाव में बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने जीत दर्ज की. हरीश द्विवेदी ने साल 2019 आम चुनाव में भी सांसद चुने गए.

5 विधानसभा सीटों का गणित-
बस्ती लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा विधानसभा सीटें शामिल हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. जबकि बीजेपी और एसबीएसपी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. हर्रैया से बीजेपी के अजय कुमार सिंह और महादेवा से एसबीएसपी के दूधराम विधायक हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कविंद्र चौधरी कप्तानगंज, राजेंद्र चौधरी रुधौली और महेंद्र नाथ यादव बस्ती सदर से विधायक हैं.

बस्ती सीट का जातीय समीकरण-
बस्ती लोकसभा सीट पर 4.3 लाख वोटर हैं. जबकि ओबीसी वोटर्स की संख्या 7 लाख है. इस सीट पर जनरल वोटरों की संख्या 6 लाख के करीब है. जबकि इस सीट पर करीब पौन दो लाख वोटर मुस्लिम समुदाय के हैं.

ये भी पढ़ें: