scorecardresearch

Hyderabad Lok Sabha Seat: 40 साल से ओवैसी फैमिली का कब्जा! 6 बार पिता, 5 बार बेटा बना सांसद... मुस्लिम वोटर्स की बहुलता, जानें हैदराबाद लोकसभा सीट का समीकरण

Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट पर पिछले 40 सालों से ओवैसी परिवार का कब्जा है. इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी लगातार 5वीं बार सांसद चुने गए हैं. जबकि उनके पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने लगातार 6 बार सांसद चुने गए. इस सीट पर 59 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं.

Hyderabad Lok Sabha Seat Hyderabad Lok Sabha Seat

हैदराबाद लोकसभा सीट तेलंगाना में है. इस सीट पर पिछले 40 सालों से ओवैसी फैमिली का दबदबा है. इसे ओवैसी परिवार की परंपरागत सीट माना जाता है. इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी 5वीं बार सांसद चुने गए है. जबकि उनके पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने इस सीट पर 6 बार जीत हासिल की थी. हैदराबाद लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स की बहुलता है. चलिए आपको इस सीट का समीकरण और इतिहास बताते हैं.

ओवैसी को फिर मिली जीत-
आम चुनाव 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी को माधवी लता को 3.38 लाख वोटों से हराया है. ओवैसी को 6.61 लाख वोट हासिल हुए.

2019 आम चुनाव के नतीजे-
साल 2019 आम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार भगवंत राव को 2 लाख 82 हजार 186 वोटों से हराया था. ओवैसी को 5 लाख 17 हजार 471 वोट मिल थे, जबकि भगवंत राव को 2 लाख 35 हजार 285 वोट मिले थे. इस सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार पुस्ते श्रीकंड को 63 हजार 239 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार फिरोज खान को 49 हजार 944 वोट हासिल हुए थे.

सम्बंधित ख़बरें

40 साल से ओवैसी फैमिली का कब्जा-
हैदराबाद लोकसभा सीट पर पिछले 40 साल से ओवैसी फैमिली का कब्जा है. इस फैमिली के सदस्य ने पहली बार साल 1984 में हैदराबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. असदुद्दीन ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने ये जीत हासिल की थी. उसके बाद से लगातार 6 बार उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की. सलाहुद्दीन ओवैसी साल 1984, साल 1989, साल 1991, साल 1998 और साल 1999 में सांसद चुने गए. इसके बाद उनके बेटे और वर्तमान में AIMIM के अध्यक्ष असदु्द्दीन ओवैसी लगातार 4 बार से इस सीट पर सांसद चुने जा रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने साल 2009 में पहली बार हैदराबाद से सांसद चुने गए थे. उसके बाद से साल 2009, साल 2014 और साल 2019 आम चुनाव में ओवैसी सांसद चुने गए.

हैदराबाद लोकसभा सीट का इतिहास-
हैदराबाद लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1952 आम चुनाव में वोटिंग हुई थी. उस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद मोहिउद्दीन ने जीत हासिल की थी. लेकिन साल 1957 आम चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल दिया. कांग्रेस ने विनायक राव कोरटकर को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की. 

साल 1962 आम चुनाव में कांग्रेस के गोपालैया सुब्बुकृष्ण मेलकोटे ने जीत दर्ज की. मेलकोटे साल 1971 आम चुनाव में भी सांसद चुने गए. लेकिन इस बार मेलकोटे ने कांग्रेस की बजाय तेलंगाना प्रजा समिति के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

साल 1977 आम चुनाव में कांग्रेस के केएस नारायण को जीत मिली. जबकि साल 1980 आम चुनव में कांग्रेस (आई) के टिकट पर केएस नारायण फिर से सांसद चुने गए. उसके बाद से हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार ओवैसी फैमिली जीत रही है.

7 विधानसभा सीटों का गणित-
हैदराबाद लोकसभा सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें से 6 विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम का कब्जा है. जबकि एक सीट में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई है. गोशमहल विधानसभा से बीजेपी के टी राजा सिंह ने जीत हासिल की है. मालकपेट से अहमद बिन अब्दुल्ली बलाला, करवान से कौसर मोहिउद्दीन, चारमीनार से मीर जुल्फेकार अली, चंद्रायनगुट्टा से अकबरुद्दीन ओवैसी, याकूतपुरा से जाफर हुसैन मेहराज और बहादुरपुरा से मोहम्मद मुबीन विधायक चुने गए हैं.

इस सीट का जातीय समीकरण-
हैदराबाद लोकसभा सीट अनारक्षित है. 2011 जनगणना के मुताबिक अनुसूचित जाति (SC) के वोटर्स की संख्या 82 हजार 233 है. जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के वोटर्स की संख्या 25 हजार 453 है. जबकि इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 11 लाख 55 हजार 16 यानी 59 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: