scorecardresearch

Jhansi Lok Sabha Seat: कांग्रेस का रहा दबदबा, लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत... जानें झांसी लोकसभा सीट का समीकरण और इतिहास

UP Lok Sabha Election 2024: झांसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 10 बार जीत दर्ज की है. शुरुआत में लगातार 5 बार कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली थी. इस सीट पर साल 2014 से बीजेपी का कब्जा है. झांसी सीट पर यादव-ब्राह्मण वोटर्स के अलावा कुशवाहा, कोरी और मुस्लिम वोटर्स की संख्या ठीक-ठाक है.

Jhansi Lok Sabha Seat Jhansi Lok Sabha Seat

झांसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस को 9 बार जीत मिली है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 7 बार जीत मिली है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का अब तक खाता नहीं खुला है. साल 2014 से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है. चलिए आपको झांसी लोकसभा सीट का समीकरण और इतिहास बताते हैं.

बीजेपी की जीत की हैट्रिक-
लोकसभा चुनाव 2024 में झांसी सीट से बीजेपी के अनुराग शर्मा सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप जैन को 1 लाख 2 हजार 614 वोटों से हराया है. अनुराग शर्मा को 6.90 लाख वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 5.87 लाख वोट हासिल हुए. बीजेपी साल 2014 से लगातार जीत दर्ज कर रही है.

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे-
साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह यादव को 3 लाख 65 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अनुराग शर्मा को 8 लाख 9 हजार 272 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 4 लाख 43 हजार 589 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार शिवशरण कुशवाहा को 86 हजार के करीब वोट मिले थे.

सम्बंधित ख़बरें

झांसी लोकसभा सीट का इतिहास-
झांसी लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1952 आम चुनाव में वोट डाले गए थे. कांग्रेस के रघुनाथ विनायक धुलेकर ने जीत दर्ज की थी. साल 1957 आम चुनाव में कांग्रेस के सुशीला नैय्यर सांसद चुनी गईं. सुशीला नैय्यर ने साल 1962 आम चुनाव और साल 1967 आम चुनाव में भी जीत दर्ज की. साल 1971 आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गोविंद दास रिछारिया सांसद चुने गए.

साल 1977 में आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में जनता पार्टी की टिकट पर सुशीला नैय्यर सांसद चुनी गईं. लेकिन साल 1980 आम चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की. कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ शर्मा ने जीत हासिल की. साल 1984 आम चुनाव में कांग्रेस के सुजान सिंह बुंदेला सांसद चुने गए.

साल 1989 आम चुनाव में पहली बार इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की. राजेंद्र अग्निहोत्री ने साल 1989 के बाद साल 1991, साल 1996 और साल 1998 आम चुनाव में जीत हासिल की थी. साल 1999 आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सुजान सिंह बुंदेला सांसद चुने गए.

साल 2004 आम चुनाव में पहली बार समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी. चंद्रपाल सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. लेकिन साल 2009 आम चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य सांसद चुने गए. लेकिन साल 2014 में बीजेपी की उमा भारती सांसद चुनी गईं. साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी के अनुराग शर्मा सांसद चुने गए.

5 विधानसभा सीटों का गणित-
झांसी लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें झांसी जिले की बबीना, झांसी नगर और मऊरानीपुर विधानसभा सीट आती हैं. जबकि ललितपुर जिले की ललितपुर और महरौनी विधानसभा सीटें आती हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 4 सीटों और अपना दल को एक सीट पर जीत मिली थी. मऊरानीपुर से अपना दल की रश्मि आर्य विधायक हैं. जबकि बाकी 4 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. बबीना से राजीव सिंह पारीछा, झांसी से रवि शर्मा, ललितपुर से रामरतन कुशवाहा और महरौनी से मनोहर लाल पंथ विधायक हैं.

झांसी सीट का जातीय समीकरण-
झांसी लोकसभा सीट पर 91 फीसदी हिंदू और 8 फीसदी मु्स्लिम वोटर हैं. इस सीट पर 24.74 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति (SC) के हैं. जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के 2.48 फीसदी वोटर हैं. इस सीट पर यादव-ब्राह्मण समीकरण निर्णायक साबित होता है. इसके अलावा कुशवाहा, जैन, कोरी, साहू की संख्या भी ठीक-ठाक है.

ये भी पढ़ें: