scorecardresearch

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: Uddhav Thackeray और Sharad Pawar कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव... ये है महाराष्ट्र में MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का ऐलान हो गया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि कांग्रेस (Congress) को 17 सीटें मिली हैं. शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, Maharashtra Congress President Nana Patole and NCP chief Sharad Pawar during a Maha Vikas Aghadi (MVA) press conference, in Mumbai Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, Maharashtra Congress President Nana Patole and NCP chief Sharad Pawar during a Maha Vikas Aghadi (MVA) press conference, in Mumbai

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारा हो गया है. उद्धव ठाकरे, शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीटों के फॉर्मूले का ऐलान किया. सूबे की 21 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना चुनाव लड़ेगी. जबकि कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं. शरद पवार की पार्टी एनसीपी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

21 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना (UBT)-
महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें जलगांव, परभणी, पालघर, नासिक, ठाणे, कल्याण, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, संभाजीनगर, हातकणंगले, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वाशीम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई उत्तर-पूर्व सीट शामिल है.

कांग्रेस 17 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार-
गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को 7 सीटें मिली हैं. इसमें नंदुरबार, अकोला, अमरावती, धुले, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, जालना, नांदेड़, मुंबई, पुणे, सोलापुर, लातूर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुंबई शामिल है.

सम्बंधित ख़बरें

एनसीपी की 10 सीटें-
गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं. शरद पवार बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड में अपने उम्मीदवार उतारेंगे. 

किसने क्या कहा-
सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान करते समय कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. हमें तानाशाही से लड़ना होगा.हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है. हमारे कार्यकर्ताओं को बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि विरोधाी हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं. वह डरे हुए हैं. वोट ट्रांसफर होगा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ असली शिवसेना और एनसीपी हैं. बीजेपी मोदी के लिए वोट मांग रही है. लेकिन लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को सभी सीटों पर लड़ने की इच्छा है. इसमें गलत क्या है? जीतने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हम पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं तो इसका मलतब ये नहीं है कि हम प्रधानमंत्री का आलोचना कर रहे हैं. बल्कि हम भ्रष्ट जनता पार्टी यानी बीजेपी के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: