Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार (14 मई 2024) को वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. वह यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं.
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जमा किए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. नामांकन पत्र भरते समय संपत्ति की पूरी जानकारी सार्वजनिक करना अनिवार्य होता है. पीएम मोदी के पास फिलहाल कुल चल संपत्ति 3,02,06,889 रुपए है.
कुल इतने रुपए हैं पीएम के पास कैश
दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम मोदी के पास कुल 52,920 रुपए कैश हैं. पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठी है. जिनकी कीमत 2,67,750 रुपए है. पीएम मोदी के स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपए और वाराणसी शाखा में मात्र 7000 हजार रुपए हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की एफडी भी है. पीएम मोदी के पास नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स भी हैं, जिनकी कीमत 9,12,398 रुपए है.
नहीं है कोई आपराधिक मामला
एफिडेविट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला पेंडिंग नहीं है.
पीएम मोदी का चुनावी हलफनामा यहां देखें-View PDF
पिछले पांच सालों के इनकम का दिया ब्योरा
पीएम मोदी ने हलफनामे में अपने पिछले पांच सालों के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उन्होंने आईटीआर में अपनी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 रुपए दिखाई थी. 2019-20 में उनकी इनकम 17 लाख 20 हजार 760 हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 हुई. 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 थी. वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 080 रुपए का इनकम हुआ है. पीएम मोदी ने 2014 में अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ की बताई थी.2019 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपए बताई थी.
गुजरात यूनिवर्सिटी से ली है एमए की डिग्री
पीएम मोदी ने हलफनामे में इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) की डिग्री हासिल की है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय (1978) से आर्ट्स ग्रैजुएट हैं. उन्होंने 1967 में गुजरात बोर्ड से SSC परीक्षा पास की थी.