scorecardresearch

UP Politics: BJP में शामिल हुए पूर्वांचल के दिग्गज लीडर Rajkishor Singh, Mulayam Singh Yadav की सरकार में रहे हैं मंत्री

UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पूर्वांचल में मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राजकिशोर सिंह को पार्टी में शामिल किया है. राजकिशोर सिंह का बस्ती इलाके में खासा प्रभाव है. राजकिशोर सिंह मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे हैं. हालांकि कुछ सालों से सियासी हाशिये पर चल रहे थे. लेकिन अब बीजेपी ने उनको पार्टी में शामिल कराकर सियासी ठिकाना दे दिया है.

Amit Shah, Rajkishore Singh and Brijkishore Singh Amit Shah, Rajkishore Singh and Brijkishore Singh

लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं को शामिल कराने के एजेंडे के तहत बीजेपी ने पूर्वांचल के बाहुबली नेता और समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे राजकिशोर सिंह को पार्टी में शामिल करवा लिया है. पूर्वांचल के एक और क्षत्रिय नेता के बीजेपी में शामिल हो जाने से जहां बस्ती और आसपास के क्षेत्र को साधने में पार्टी को मदद मिलेगी, वहीं मौजूदा सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की राह आसान हो गयी है. गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ प्रवास के दौरान राजकिशोर और उनके भाई बृजकिशोर सिंह डिम्पल अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए.

पहले शाह से मुलाकात, फिर ली सदस्यता-
पूर्व मंत्री और पूर्वांचल के बाहुबली नेता राजकिशोर सिंह और उनके भाई बृजकिशोर सिंह डिम्पल ने लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का दामन थाम लिया है. दोनों भाइयों ने पहले सुबह में लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और शाम को बीजेपी में शामिल हो गए.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौड़ और बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी की मौजूदगी में राजकिशोर और बृजकिशोर अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बड़ी संख्या में बस्ती क्षेत्र के स्थानीय नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख भी राजकिशोर के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर लोग बीजेपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है.

सम्बंधित ख़बरें

राजकिशोर के आने से बीजेपी को होगा फायदा?
मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्वांचल के बाहुबली नेता राजकिशोर सिंह का बस्ती में प्रभाव है. ख़ास तौर पर क्षत्रिय वोटरों पर प्रभाव की वजह से इसे बीजेपी की रणनीतिक पहल माना जा रहा है. माना जा रहा है कि राजकिशोर सिंह और उनके भाई बृजकिशोर सिंह को पार्टी में शामिल कराने से बस्ती में अब बीजेपी की राह आसान हो गयी है. कभी मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राजकिशोर इस समय राजनीति में हाशिए पर थे. अखिलेश यादव से नाराज़गी के बाद उनको समाजवादी पार्टी से अलग होना पड़ा था. साल 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस से लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी उनके करीबी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बस्ती से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. ऐसे में राजनीतिक रसूख और बस्ती में प्रभाव की वजह से लोकसभा चुनाव में राजकिशोर ना सिर्फ़ बीजेपी प्रत्याशी को वोटों का नुकसान पहुंचा सकते थे, बल्कि उस क्षेत्र में क्षत्रिय वोटों को प्रभावित भी कर सकते थे.

पूर्वांचल ख़ास तौर पर बस्ती में ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को एक करने की बीजेपी की रणनीति के तौर कर इसे देखा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी ने राजकिशोर को शामिल करा कर ना सिर्फ बस्ती सीट का कांटा निकाल दिया, बल्कि पूर्वांचल चुनाव से पहले क्षत्रिय समाज को संदेश भी देने की कोशिश की है. इससे पहले 29 अप्रैल को पार्टी में पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म कर क्षत्रिय समाज को संदेश देने की कोशिश की गई थी.

कौन हैं राजकिशोर सिंह-
राजकिशोर को पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है. वैसे तो राजकिशोर बीएसपी और कांग्रेस में भी रहे हैं और उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, जिसमें तीसरे स्थान पर रहे थे. राजकिशोर सिंह की पहचान समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ी है. कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे राजकिशोर तीन बार विधायक और मुलायम सिंह सरकार में मंत्री रहे. राजकिशोर सिंह अखिलेश यादव की सरकार में भी मंत्री रहे हैं. राजकिशोर के भाई बृजकिशोर सिंह डिम्पल भी पूर्व राज्य मंत्री हैं. दोनों भाई बीएसपी में भी रहे हैं. पिछले साल निकाय चुनाव से पहले मायावती ने दोनों भाइयों को बीएसपी से निष्कासित कर दिया था. उसके बाद से दोनों राजनीतिक ठिकाने की तलाश में थे.

ये भी पढ़ें: