scorecardresearch

UP Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रिजल्ट का इंतजार खत्म! यूपी की 80 सीटों में से 37 पर सपा और 33 पर बीजेपी का कब्जा, और पार्टियों का ऐसा रहा हाल

gnttv.com | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 12:27 AM IST

UP Lok Sabha Chunav Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. इस बार 12 केंद्रीय मंत्रियों समेत 55 सांसदों और 14 विधायकों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इनमें से कई को हार नसीब हुई है.

PM Modi and Rahul Gandhi PM Modi and Rahul Gandhi

यूपी में एनडीए में बीजेपी, आरएलडी, अपना दल (एस), एसबीएसपी और निषाद पार्टी शामिल है. जबकि दूसरी तरफ इंडिया एलायंस में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शामिल हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से अपनी किस्मत आजमा रहे थे. दोनों ने जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कन्नौज लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे. स्मृति ईरानी अमेठी से अपनी सीट नहीं बचा सकीं. सबसे सटीक और तेज नतीजे आप gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

 

 

 

12:27 AM (6 महीने पहले)

यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर सपा और 33 पर बीजेपी को मिली जीत

Posted by :- mithilesh singh

यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. इस बार हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने जहां 37 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी को 33 सीटों पर विजय मिली है. कांग्रेस को 6 सीटों पर, आरएलडी को 2 सीटों पर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 1 सीट पर और अपना दल (सोनेलाल) पार्टी को 1 सीट पर जीत नसीब हुई है. 

10:26 PM (6 महीने पहले)

मेरठ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जीते

Posted by :- mithilesh singh

उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट मेरठ का रिजल्ट जारी हो गया है. मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर अरुण गोविल ने सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को हराया है. गोविल को जहां 546469 वोट मिले तो, वहीं सुनीता को 535884 मत प्राप्त हुए.

5:37 PM (6 महीने पहले)

यूपी के सलेमपुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर, रवींद्र कुशवाहा 154 वोटों से पीछे

Posted by :- shashi singh
4:00 PM (6 महीने पहले)

मेरठ से अरुण गोविल करीब 6 हजार वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
Advertisement
2:37 PM (6 महीने पहले)

सलेमपुर सीट से बीजेपी के रवींद्र कुशवाहा 100 वोट से आगे

Posted by :- shashi singh
1:58 PM (6 महीने पहले)

आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव 90 हजार वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
1:57 PM (6 महीने पहले)

लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह 48 हजार वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
1:54 PM (6 महीने पहले)

मेरठ सीट से बीजेपी के अरुण गोविल 24 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे

Posted by :- shashi singh
1:15 PM (6 महीने पहले)

कैंसरगंज सीट से करण भूषण सिंह 62 हजार वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
Advertisement
1:13 PM (6 महीने पहले)

बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर पीछे

Posted by :- shashi singh

बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर पीछे, सनातन पांडेय करीब 17 हजार वोटों से आगे

1:12 PM (6 महीने पहले)

चंदौली से डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय पीछे

Posted by :- shashi singh

चंदौली से डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय पीछे, समाजवादी पार्टी के बीरेंद्र सिंह 4 हजार वोटों से आगे

1:11 PM (6 महीने पहले)

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल 312 वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
12:48 PM (6 महीने पहले)

सलेमपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर 326 वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
11:49 AM (6 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बढ़त

Posted by :- shashi singh

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 42 सीटों पर बढ़त, एनडीए गठबंधन को 37 सीटों पर बढ़त

Advertisement
10:54 AM (6 महीने पहले)

सलेमपुर लोकसभा सीट से रमाशंकर राजभर 400 से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
10:50 AM (6 महीने पहले)

यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- shashi singh

यूपी में रुझानों में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, अखिलेश यादव की पार्टी 36 सीटों पर आगे

10:48 AM (6 महीने पहले)

बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर पीछे

Posted by :- shashi singh

बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर पीछे, समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

10:23 AM (6 महीने पहले)

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 16 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Nisha
10:03 AM (6 महीने पहले)

गोरखपुर से रवि किशन 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh
Advertisement
9:56 AM (6 महीने पहले)

कन्नौज सीट से अखिलेश यादव 17 हजार वोटों से आगे

Posted by :- shashi singh