scorecardresearch

Loksabha Election Result: क्या NDA लगा पाएगी चौथा शतक ? जानिए लोकसभा चुनाव में अब तक कितनी बार हुआ है 400 पार

लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी ये आज मतगणना के बाद क्लियर हो जाएगा लेकिन एनडीए के 400 के पार वाले नारे पर सबकी नजर है. ये आंकड़ा इतना आसान नहीं है क्योंकि अबतक एक बार ही किसी एक पार्टी ने इस आंकड़े को पार किया है. चलिए जानते हैं.

PM Modi & Rahul Gandhi (Photo-PTI) PM Modi & Rahul Gandhi (Photo-PTI)

वोटों की गिनती के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आज समापन हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सातों चरण की वोटिंग हो चुकी है और आज वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. पीएम मोदी अबकी बार 400 पार का नारा लगाते दिखे थे. लेकिन नतीजों में ऐसा नहीं दिख रहा. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि लोकसभा चुनाव में कितनी बार किसी एक पार्टी को  400 पार का आंकड़ा मिला है. आइए जानते हैं.

1984 में पार हुआ था जादुई आंकड़ा

लोकसभा चुनाव के इतिहास पर नजर डालें तो 1951-52 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार 1984 के चुनाव में ये जादुई आंकड़ा पार हुआ था. अक्टूबर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी और इसके बाद दिसंबर 1984 में कांग्रेस ने राजीव गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा रहा था. इस चुनाव में कांग्रेस को जनता ने जमकर वोट किया और परिणाम रहा कि पार्टी को प्रचंड जीत मिली. 

सम्बंधित ख़बरें

मिली थी 414 सीटें

541 सीटों में से 414 सीटें जीतकर आम चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन गई. न सिर्फ पार्टी ने जादुई आंकड़े को छुआ बल्कि वोट शेयर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. जो अब तक का रिकॉर्ड है. कांग्रेस का वोट शेयर 48.12 प्रतिशत था. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) रही थी जिसे 5.71 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 22 सीटें मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं और  7.4 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.

कांग्रेस ने की जबरदस्त वापसी

कांग्रेस आजादी के समय से ही काफी मजबूत पार्टी रही. 1957 चुनाव में पार्टी को 353 सीटें मिली. चुनाव के इतिहास को देखें तो 1951-52,1957, 1962 और 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने 300 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही.  लेकिन 1975 में देश में आपातकाल लगा और इसके बाद 1977 में हुए चुनाव में पार्टी को काफी नुकसान हुआ. कांग्रेस को इस चुनाव में 154 सीटें ही मिली. लेकिन इसके बाद 1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर जबरदस्त तरीके से वापसी की और 353 सीटें जीतने में कामयाब रही. 

एक ही बार हुआ 400 का आंकड़ा पार

अक्टूबर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई और इसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को जनता की हमदर्दी मिली और 400 के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि 1984 से पहले और 1984 के बाद अब तक किसी भी पार्टी को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली.