बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर NDA खेमे का सस्पेंस खत्म हो गया है. गठबंधन ने तय किया है कि बीजेपी पिछली बार की तरह बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी को 5 सीटें मिली हैं. जबकि उनके चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है. सीटों के बंटवारे पर चिराग तो खुश हैं, लेकिन चाचा पशुपति पारस नाराज बताए जा रहे हैं. उनके महागठबंधन में जाने की हलचल तेज है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि पशुपति के साथ बातचीत जारी है.
The BJP-led NDA bloc has finalized seat-sharing in Bihar ahead of the Lok Sabha elections. While the BJP will contest on 17 seats, Nitish Kumar-led JD(U) will contest on 16 seats. Watch the video to know more.