scorecardresearch

Loksabha Elections 2024: वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए Election Commission ने छपवाया Invitation card, जानिए क्या-क्या लिखा

लोकसभा चुनावों के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा. शुरुआती दो चरणों में चुनाव आयोग को मतदान संख्या में कमी देखने को मिली है. मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोग ने अब एक निमंत्रण-पत्र छपवाया है. इस पत्र में क्या लिखा है, आप भी देखिए.

Two phases of voting have taken place for the Lok Sabha elections. The third phase of voting will be held on May 7. In the first two phases, the Election Commission has observed a decrease in the voting numbers. To increase awareness among voters, the Commission has now printed an invitation letter. You also see what is written in this letter.