scorecardresearch

Lok Sabha Elections 2024: घर बैठे वोट डालने की सुविधा दे रहा Election Commission, ऐसे उठाएं लाभ

दिल्ली में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है लेकिन राजधानी के कई लोगों ने अभी ही मतदान देना शुरू कर दिया है. दरअसल चुनाव आयोग दिव्यांगों और 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से मतदान की सुविधा दे रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे कई बड़े नेताओं ने घर से ही मतदान किया.

The sixth phase of voting is to be held in Delhi on May 25 but many people of the capital have already started voting. Actually, the Election Commission is providing the facility of voting from home to the disabled and people above 85 years of age. Many big leaders like former Prime Minister Manmohan Singh and former Vice President Hamid Ansari voted from home.