scorecardresearch

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण आज, दांव पर है गिरिराज-शत्रुघ्न जैसे दिग्गजों की किस्मत

चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा ओडिशा की चार, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग चल रही है.

In the fourth phase, voting is being held on 96 seats in 10 states and Union Territories (UTs). In this phase, voting is going on on 25 seats in Andhra Pradesh, five in Bihar, four in Jharkhand, eight in Madhya Pradesh and 11 in Maharashtra.