छठे चरण की वोटिंग के बाद आम चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव तक आ गया है. आज दिल्ली हरियाणा जम्मू कश्मीर, यूपी बिहार पश्चिम बंगाल और ओडिशा की 58 सीटों के लिए जनता ने मतदान किया. चुनाव में अभी तक किस मुद्दे का रहा जोर, कौन से नारे का रहा शोर, ये चुनावी नतीजों से पता चलेगा. मगर ध्यान रहे सातवें चरण की 57 सीटों पर अभी वोटिंग बाकी है और ये सीटें सरकार और विपक्ष दोनों के लिए निर्णायक साबित होने वाली हैं. इनमें कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं, जहां कड़ा मुकाबला नजर आता है. कोलकाता में कैसी है चुनावी लहर, क्या हैं मुद्दे...देश के दुसरे हिस्सों की तरह क्या वहां भी राम मंदिर बड़ा फैक्टर है. यही जानने समझने, वोटर से राम राम करने. हम पहुंचे देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता.
In This Video, Voting is still pending on 57 seats of the seventh phase and these seats are going to prove decisive for both the government and the opposition. These include 9 seats of West Bengal including Kolkata.