दिल्ली से मुंबई तक 2024 के चुनावी रण में आज भी कई दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं नामांकन से पहले भगवान के दरबार में पहुंचकर प्रत्याशी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी की ओर से दावेदारी कर रहे मनोज तिवारी ने भी अपने घर में पूजा अर्चना की उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से हैं. बिहारी और बाहरी के बीच समीकरण में फंसा ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प है. मनोज तिवारी के नामांकन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मौजूद रहने की भी उम्मीद है. वहीं आजमगढ़ से बीजेपी के लिए दावेदारी करने वाले भोजपुरी के सुपर स्टार गायक दिनेश यादव ने भी अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और जीत के लिए प्रार्थना की. आजमगढ़ लोकसभा में छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को चुनाव होना है.
In This Video, Many Leader file nominations in the 2024 election on Wednesday. Manoj Tiwari, who is contesting from Delhi North East on behalf of BJP, also offered prayers at his house and Bhojpuri superstar singer Dinesh Yadav Ram Lalla Darbar in Ayodhya and prayed for victory.