scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का हो रहा मतदान, झारखंड के खूंटी में वोट डालने पहुंची 100 साल की महिला

झारंखड के खूंटी में एक बुजुर्ग महिला सुबह-सुबह वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद लोगों की मदद से इन बुजुर्ग महिला को पोलिंग बूथ के अंदर लाया गया. फिर एक सुरक्षाकर्मी व्हील चेयर लेकर पहुंचा और तब जाकर महिला वोट देने के लिए बूथ के अंदर गई.

Voting for the fourth phase of Lok Sabha elections 2024 is taking place today. Meanwhile, in Khunti of Jharkhand, an elderly woman reached the polling booth early in the morning to vote.