scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू, छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग

आज देश लोकतंत्र के महापर्व का छठा चरण मना रहा है. सुबह 7 बजे से 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू चुकी है. वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे. बात अगर हाईप्रोफाइल सीटों की करें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. आज उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8 , दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की छह और झारखंड की 4 सीटें पर मतदान हो रहा है, तो वहीं जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

Today the country is celebrating the sixth phase of the great festival of democracy. Voting process has started on 58 seats in 8 states from 7 am. Voting will continue till 6 pm.