scorecardresearch

Lok Sabha Election Results 2024: क्या सरकार बनाने में JDU और TDP की होगी अहम भूमिका ? देखें वीडियो

आज देश की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. आम चुनाव के अब तक के रुझानों और नतीजों से तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. लेकिन बड़ी बात ये है कि किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ. हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर एक बार फिर सामने आई है. लेकिन अकेले दम पर वो भी बहुमत के आंकड़ों से दूर है जबकि NDA गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर गया है, तो वहीं INDIA गठबंधन भी सवा दो सौ के आंकड़े से आगे निकल गया है. लेकिन इस चुनाव में यूपी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी ने बहुत बड़ा कमाल किया है. और इसी जोड़ी ने बीजेपी का सारा चुनावी समीकरण बिगाड़ दिया. वहीं कांग्रेस ने पिछले आम चुनाव के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब देश की नजरें दो दलों JDU और TDP पर टिकी हुई हैं. क्योंकि ये दोनों दल सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में निकलकर आगे आए हैं.

While the NDA alliance has crossed the majority mark, the INDIA alliance has also crossed the 225 mark. But in this election, the pair of Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav has done a great job in UP. And this pair has spoiled the entire electoral equation of BJP. On the other hand, Congress has performed very well as compared to the last general election. Now the eyes of the country are fixed on two parties JDU and TDP. Because both these parties have come forward in the role of kingmakers in forming the government.