शनिवार को रैलियों का दिन रहा. आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी तक सभी ने कई-कई रैलियां और रोड शो किया. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में और गोवा के वास्को में जनसभा की और बीजेपी को वोट देने की अपील की. जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में मोर्चा संभाला और राजकोट में कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया. प्रियंका गांधी वलसाड में लोगों से वोट मांगती दिखी. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ममता बनर्जी लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगने पहुंची थीं जहां हेलीकॉप्टर में चढ़ते हुए उनके पैर में चोट भी आ गई. यूपी में बीजेपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वोट मांगने पहुंचे थे, तो पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रोड शो किया.
In This Video, Saturday was the day of rallies. From Aam Aadmi Party to BJP, everyone held many rallies and road shows. PM Modi held public meetings in Kolhapur in Maharashtra and Vasco in Goa and appealed to vote for BJP. While Home Minister Amit Shah took charge in Gujarat and addressed people at many places in Rajkot. Priyanka Gandhi was seen asking for votes from people in Valsad.