scorecardresearch

Lok Sabha Election: इंदौर में अनूठा वोटर जागरुकता अभियान, वोट डालने पर मिलेगा पोहा-जलेबी का फ्री नास्ता

गर्मी की वजह से पहले चरण में मतदान अनुमान के मुताबिक कम देखा गया. लिहाजा अब मतदाताओं की तादाद बढ़ाने के लिए मतदाताओं को ऑफऱ दिया जा रहा है. मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को बढ़ावा देने के लिए 'लजीज' पेशकश की गई है. फर्स्ट टाइम वोटर्स को उंगली पर इंक का निशान दिखाने पर पोहा फ्री मिलेगा.

Due to the heat, voting in the first phase was less than expected. Therefore, now offers are being given to voters to increase the number of voters. A 'tasty' offer has been made to promote the voting on May 13 in Indore Lok Sabha constituency, the largest in Madhya Pradesh.