scorecardresearch

Loksabha Elections 2024: कहीं भारी मतदान, तो कहीं अब भी नामांकन... चुनावों के पहले चरण में क्या-क्या हुआ?

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का आगाज़ हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए और तकरीबन 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पहले चरण में उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान, बिहार, मणिपुर और त्रिपुरा की अलग अलग सीटों पर वोट डाले गए. खास बात ये रही कि चुनाव के पहले ही चरण में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की जीत हार का फैसला मतदाताओं ने कर दिया.

The grand festival of the world's largest democracy has begun. In the first phase, voting was held on 102 Lok Sabha seats in 21 states and union territories and the fate of about 1625 candidates was sealed in EVMs. In the first phase, votes were cast on different seats from Uttar Pradesh to Rajasthan, Bihar, Manipur and Tripura. The special thing is that in the very first phase of elections, the voters decided the victory or defeat of 8 ministers of Modi government, three former Chief Ministers and one former Governor.