केंद्र में एनडीए की नई सरकार के गठन का गणित भले ही सीधा लग रहा हो, लेकिन मोदी 3 प्वाइंट 0 के सामने स्थिर सरकार के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं. सबसे बड़ी चुनौतियां तो अब घटक दलों की मांगों को लेकर उभरने के आसार हैं. पीएम मोदी को सरकार बनाने से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक में घटक दलों को खुश रखने की बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि किसी के इधर-उधर होने पर सरकार पर दबाव बन सकता है. पिछले 10 वर्षों में ऐसी माथापच्ची सरकार के सामने नहीं रही, लेकिन अब होगी. जानिए इस पर ज्योतिषाचार्य क्या कहते हैं.
The math of the formation of the new NDA government at the center may seem straightforward, but the challenges for a stable government in front of Modi 3.0 are no less. The biggest challenges are now expected to emerge regarding the demands of the constituent parties.