लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है. बैलेट पेपर से चुनाव की मांग अदालत ने खारिज कर दी है. आपको बता दें कि कोर्ट ने VVPAT के साथ EVM के वोटों के 100 फीसदी सत्यापन की मांग करने वाली याचिका पर यह फैसला दिया है. अदालत ने सुनवाई के दौरान VVPAT पर्ची पर बारकोड का सुझाव दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि मतदान के बाद 45 दिन VVPAT सुरक्षित रखे जाएंगे.
A big decision of the Supreme Court has come amidst the Lok Sabha elections. The court has rejected the demand for elections through ballot paper. Watch the Video to know more.