scorecardresearch
चुनाव

Loksabha Elections 2024 : इन 10 क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट के बाद किया राजनीति की पिच का रुख, 1983 World Cup के हीरो भी लिस्ट में शामिल

Yusuf Pathan
1/10

Yusuf Pathan: 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो यूसुफ पठान ने हाल ही में टीएमसी की ओर से 2024 लोकसभा चुनावों का टिकट स्वीकार कर राजनीति में एंट्री की. लेकिन वह राजनीति में आने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं.  

Mansoor Ali Khan Pataudi
2/10

Mansoor Ali Khan Pataudi: नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने विशाल हरियाणा पार्टी की ओर से 1971 और 1975 में गुड़गांव सीट पर चुनाव लड़ा. उन्हें दोनों बार हार मिली. 

Chetan Chauhan
3/10

Chetan Chauhan: 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे चेतन चौहान ने 2020 में भाजपा का दामन थामा था. वह अपनी मृत्यु तक भाजपा के सदस्य रहे. चौहान ने एक सांसद, विधायक और साथ ही यूपी के खेल मंत्री की भूमिका भी निभाई. 

Kirti Azad
4/10

Kirti Azad: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आज़ाद के बेटे कीर्ति आज़ाद 1999 में राजनीति में शामिल हुए, जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा में गोले मार्केट विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. आज़ाद उसके बाद बिहार के दरभंगा से दो बार सांसद बने. 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे आज़ाद लोकसभा चुनाव 2024 में टीएमसी के टिकट पर बर्धमान दुर्गापुर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  

Navjot Singh Sidhu
5/10

Navjot Sindh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय राजनीति में क्रिकेट के सबसे चर्चित चेहरों में से एक रहे हैं. 2004 में सिद्धू भाजपा में शामिल हुए और अमृतसर से लोकसभा चुनाव जीते. उन्होंने 2017 में पार्टी बदली और कांग्रेस में शामिल हो गए.

Arjun Ranatunga
6/10

Arjun Ranatunga: श्रीलंका को आईसीसी वर्ल्ड कप 1996 जिताने वाले अर्जुन राणातुंगा ने संन्यास के बाद राजनीति का रुख किया था. श्रीलंका में सांसद बनने के अलावा राणातुंगा ने कई मंत्रालयों में भी समय बिताया. (Photo/Getty Images) 

Imran Khan
7/10

Imran Khan: पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 1992 जिताने वाले इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फाउंडर हैं. वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं और इस समय जेल में हैं. (Photo/Getty Images)

Mohammed Azharuddin
8/10

Mohammed Azharuddin: भारतीय टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस से हाथ मिलाकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2009 लोकसभा चुनावों में मुरादाबाद की सीट पर जीतने वाले अज़हरुद्दीन को अगले चुनाव में सवाई माधोपुर की सीट पर भेज दिया गया था, जहां उन्हें हार मिली थी. (Photo/AFP)

Manoj Tiwary
9/10

Manoj Tiwary: बंगाल के वर्तमान खेल मंत्री मनोज तिवारी ने 2021 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी. वह भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेल चुके हैं.

Gautam Gambhir
10/10

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ साल बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. पूर्वी दिल्ली से अपना पहला ही लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह पांच साल तक सांसद रहे लेकिन 2024 लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने राजनीति से किनारा करने का फैसला किया. (Photo/AFP)