scorecardresearch
चुनाव

मेरठ में 106 साल की अम्मा ने डाला वोट-दिव्यांगों में दिखा जोश...देखें यूपी चुनाव 1st फेज की खास तस्वीरें

दिव्यांग व्हीलचेयर पर बैठ कर अपना वोट डालने आया है
1/9

ये मेरठ की खास तस्वीरों में से एक  है. दिव्यांग व्हीलचेयर पर बैठ कर अपना वोट डालने आया. ITBP के जवान इसकी मदद कर रहे हैं, ताकि इसे कोई तकलीफ ना हो. ये फोटो इसकी गवाही देती है कि घर से बाहर निकलें और वोट करें.

ये मेरठ की 106 साल की अम्मा हैं
2/9

ये मेरठ की 106 साल की अम्मा हैं. इनका नाम मन्ना देवी है.अम्मा सुबह ही ये पोलिंग बूथ पर अपने परिवार के साथ पहुंच गई थी. इस उम्र इतना बड़ा हौसला ये दिखाता है कि लोग चुनाव को लेकर कितने गंभीर हैं. वहीं ITBP के जवानों ने भी अम्मा की मदद की.  
 

कड़ाके की ठंड में वोट देने पहुंची महिला
3/9

कड़ाके की ठंड में भी इस विकलांग महिला का वोटिंग को लेकर हौसला नहीं टूटा. तभी तो वोटिंग बूथ तक अकेले ही चली आई ताकि एक भी मतदान बेकार ना हो. 

आगरा के एत्मादपुर में जनता इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ
4/9

आगरा के एत्मादपुर में जनता इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर गुरुवार की सुबह कड़ाके की सर्दी में दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया. 

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लोग मतदान करने बूथ पर पहुंचे और अपना वोट दिया
5/9

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लोग मतदान करने बूथ पर पहुंचे और अपना वोट दिया. ऐसे में यह दूसरे मतदाताओं को संदेश दे रहें हैं कि जो लोग अभी तक घरों में हैं वे भी बाहर आयें. 

बुजुर्गों और दिव्यांगो में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला
6/9

बुजुर्गों और दिव्यांगो में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.वोट देने के लिए पहुंचे इन बुजुर्ग को देखर ये पता चलता है कि लोग चुनाव को लेकर वाकई में गंभीर हैं. 

मेरठ की ये तस्वीर बेहद ही खास है.
7/9

मेरठ की ये तस्वीर बेहद ही खास है.  यहां एक युवक अपनी पीठ पर  दिव्यांग को लेकर वोट डालने के लिए आया है. इस तस्वीर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के मन मे चुनाव और अपना वोट देने के लिए कितना हौसला है. ये फोटो इसकी गवाही देती है कि घर से बाहर निकलें और वोट करें.

वोट डालने आई अम्मा
8/9

अम्मा सुबह सुबह ही अपना वोट डालने बूथ पर पहुंच गई थी. फोटो में साफ देख सकते हैं कि अम्मा के पैरों में चलने की ताकत नहीं है तभी तो डंडे को हाथ में पकड़े अपना सहारा बना लिया और चल पड़ी अपना वोट देने.

मतदान केन्द्र पर लोग
9/9

वोट डालने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे, और लंबी लाइन लगा कर अपनी बारी का इंतजार किया.