UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 59 सीटों पर वोट डाले गए. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. इस चरण में 624 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चौथे चरण में रात 8 बजे तक 59.23 फीसदी वोटिंग हुई.
UP Election 2022 Updates:
यूपी में चौथे चरण में 59.23 फीसदी वोटिंग
5 बजे तक 59 सीटों पर 57.45 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 59 सीटों पर 49.89 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 59 सीटों पर 37.45 फीसदी वोटिंग
बांदा के बूथ नंबर 58 पर वोटिंग का बहिष्कार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी में डाला वोट
शायर मुनव्वर राणा का वोटर लिस्ट से नाम गायब
पीलीभीत के इमलिया गांव में मतदान का बहिष्कार
11 बजे तक 22.62 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में वोटिंग
11 बजे तक उन्नाव में 22.45 और पीलीभीत में 27.43 फीसदी वोटिंग
राजनाथ सिंह ने कहा- सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में वोट डाला
चौथे चरण में 9 बजे तक 9.10 फीसदी वोटिंग
सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने जताई जीत की उम्मीद
राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पत्नी के साथ लखनऊ में वोट डाला
पद्मश्री गायिका मालिनी अवस्थी ने भी वोट डाला
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने वोट डाला
चौथे चरण में वोटिंग-
चौथे चरण में रोहिलखंड, तराई क्षेत्र, अवध और बुंदेलखंड में वोटिंग हुई. इसमें पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, हरदोई और बांदा जिले में वोट डाले गए. चौथे चरण में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर-
चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें पूर्व ईडी अफसर राजेश्वर सिंह, लखनऊ कैंट से कानून मंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ पूर्व से अनुराज भदौरिया, रायबरेली सदर से अदिति सिंह, ऊंचाहार से मनोज पांडे, हरदोई सदर से नितिन अग्रवाल, संडीला से सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी शामिल है. इनके अलावा हुसैनगंज सीट से खाद्य व रसद राज्य मंत्री चुनावी मैदान में हैं तो बिंदकी सीट से कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है.
ये भी पढ़ें: