scorecardresearch

Assembly Election 2022: उत्तराखंड में 61, गोवा में 78.90 और यूपी में 62.82 फीसदी वोटिंग

Assembly Election 2022: उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. यूपी में दूसर चरण में 55 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि उत्तराखंड में 70 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर वोटिंग हुई. यूपी में दूसरे चरण में 8 सीटें आरक्षित हैं.

पोलिंग बूथ पर वोटर पोलिंग बूथ पर वोटर
हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर हुई वोटिंग

  • उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 सीटों पर डाले गए वोट

Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण समेत गोवा और उत्तराखंड में वोट डाले गए. यूपी में दूसरे चरण में 62.82 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि गोवा में 78.90 फीसदी और उत्तराखंड में 61 फीसदी वोटिंग हुई. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर और बदायूं में वोटिंग हुई. 

Assembly Election 2022 Updates:

UP Update: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 62.82 फीसदी वोटिंग हुई

Uttarakhand Update: उत्तराखंड में 61 फीसदी वोटिंग हुई

Goa Update: गोवा में 78.90 फीसदी वोटिंग

Goa Update: शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी वोटिंग

Uttarakhand Update: उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग

UP Update: यूपी में 3 बजे तक 51.53 फीसदी वोटिंग

Goa Update: 3 बजे तक 60.18 फीसदी वोटिंग

UP Update: यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग

Goa Update: 1 बजे तक 44.62 फीसदी वोटिंग

UP Update: 1 बजे तक मुरादाबाद में 41.94, बदायूं में 35.5, संभल में 37.99, बिजनौर में 40.38 और सहारनपुर में 44.03 फीसदी वोटिंग

UP Update: संभल में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी के शीशे तोड़े गए

Uttarakhand Update: उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग

UP Update: यूपी में दूसरे चरण में 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग

UP Update: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कई जगहों पर ईवीएम खराबी की शिकायत की

Uttarakhand Update: सुबह 9 बजे तक 5 फीसदी वोटिंग

Goa Update: सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग

Uttarakhand Update: उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में वोट डाला 

UP Update: मुश्किल हालात हैं लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है- चंद्रशेखर आजाद

Uttarakhand Update: 9 बजे तक चमोली में 3, मसूरी में 5.95 और नैनीताल में 9 फीसदी वोटिंग

UP Update: यूपी में 9 बजे तक 9.45 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा अमरोहा में 10.83 फीसदी वोटिंग

Goa Update: सीएम प्रमोद सावंत ने कोटोम्बी में डाला वोट

UP Update: 9 बजे तक शाहजहांपुर में 7.84 फीसदी और सहारनपुर में फीसदी वोटिंग

UP Update: मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में वोट डाला

UP Update: 9 बजे तक बिजनौर में 9 फीसदी और मुरादाबाद में 7.4 फीसदी वोटिंग

Uttarakhand Update: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट

UP Update: रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए

Uttarakhand Update: बीजेपी शराब और पैसे बांट रही है- कांग्रेस

UP Update: पूर्व सीएम मायावती ने भय मुक्त होकर वोट डालने की अपील की

UP Update: प्यार, सौहार्द के लिए डालें वोट- जयंत चौधरी

पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम - मोदी

UP Update: सहारनपुर में सुबह-सुबह 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

UP Update: बरेली में बूथ नंबर 407 पर ईवीएम में खराबी

UP Update: शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना ने हनुमान मंदिर में की पूजा

UP Update: सीएम योगी ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की

UP Update: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

दूसरे चरण में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर-
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी. दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. एक तरफ योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, बलदेव सिंह और गुलाबो देवी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान, बीजेपी के बागी धर्मपाल सिंह सैनी और महबूब अली भी मैदान में हैं. 

2017 चुनाव में प्रदर्शन-
साल 2017 विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण चरण की 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. इस चरण की 8 सीटों पर साल 2017 में मामूली अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ था. जिसमें से 5 सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: