लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव होता है. देश के सभी नागरिक अपने-अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. इसमें बड़े और बूढ़े सभी हिस्सा लेते हैं. ऐसे ही अब विधानसभा चुनाव में जमकर पोस्टल बैलेट से वोट डाली गई है. इसमें जौनपुर की 108 साल की बुजुर्ग दादी ने भी अपना वोट पोस्टल बैलेट से डाला है.
बता दें, जौनपुर जिले की रहने वाली महारानी देवी के पति रामेश्वर प्रसाद स्वतंत्र सेनानी थे. बता दें, उन्होंने 108 साल की उम्र में अपना वोट पोस्टल बैलेट के जरिए डाला है. महारानी देवी चलने और फिरने में सक्षम नहीं हैं.
क्या है पोस्टल बैलेट से चुनाव?
गौरतलब है कि जो मतदाता खुद वोटिंग सेंटर तक नहीं जा सकते हैं, वो लोग वोट दे सकें इसके लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग करवाई जाती है. लोग अपने घरों में रहते हुए भी वोट कर सकते हैं. बता दें, इस बार चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत का बढ़ाने के लिए दिव्यांग और 80 साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका देने का निर्णय लिया गया था.
किस फेज में पड़े कितने वोट?
आपको बता दें, पहला फेज 19 फरवरी को था, उस दिन पोस्टल बैलेट की बात करे तो, 58924 पोस्टल बैलेट जारी हुए जिसमें 43420 वोट पड़े. इसी तरह 79922 सर्विस वोट जारी हुए थे.
-दूसरा फेज 14 फरवरी को था, जिसमें 56324 पोस्टल बैलट जारी हुए जिसमें 47615 वोट पड़े. इसी के साथ दूसरे फेज में 23349 सर्विस वोट जारी हुए थे.
-विधानसभा चुनाव का तीसरा फेज 20 फरवरी को था. इस दिन 62062 पोस्टल बैलट जारी हुए. लेकिन 5243 वोट ही पड़े, जबकि विधानसभा के इस चरण में 53951 सर्विस वोट पड़े.
-विधानसभा चुनाव का चौथा फेज 23 फरवरी को था. तब 60585 पोस्टल बैलट जारी हुए थे, लेकिन 52515 ही वोट पड़े. वहीं 23485 सर्विस वोट डाले गए.
-पांचवा फेज 27 फरवरी को था. जिसमें 59572 पोस्टल बैलेट जारी हुए थे और 52757 वोट बैलेट के जरिए डाले गए. जबकि 27331 सर्विस वोट जारी हुए.
-छठे फेज में 91027 पोस्टल बैलेट जारी हुए, जिसमें केवल 64611 वोट ही पड़े. जबकि सर्विस वोट 42124 सर्विस वोट डाले गए.
-सातवें फेस के विधानसभा चुनाव 7 मार्च को थे. इसमें 74988 पोस्टल बैलेट जारी हुए और 62740 वोट पड़े. साथ ही साथ 51028 सर्विस वोट डाले गए हैं.