कहते हैं आत्मविश्वास अच्छा होता है लेकिन अति आत्मविश्वास बुरा..और कई बार तो बहुत बुरा. ऐसे ही अति आत्मविश्वासियों की हालत यूपी के गौतमबुद्धनगर में देखने को मिली. यहां कई ऐसे प्रत्याशी चुनाव में खड़े हो गए जिनके पास जनसमर्थन के नाम पर बस कुछ नंबर्स थे. हालांकि इसे बीजेपी की आंधी कहिए या कुछ और कि बड़ी पार्टियों के नेता भी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. नतीजों के बाद गौतमबुद्धनगर की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 39 प्रत्याशियों में 32 की जमानत जब्त हो गई.
कांग्रेस, आप के प्रत्याशी भी नहीं बचा सके जमानत
चुनाव आचार संहिता के मुताबिक कुल मतदान का छठवां हिस्सा प्राप्त न कर पाने वाले प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाती है. कांग्रेस और आप पार्टी तीनों ही विधानसभा नोएडा, दादरी और जेवर में सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी.
500 वोट भी नहीं पा सके प्रत्याशी
नोएडा सीट पर 348228 मत पड़े थे. विधायक पंकज सिंह ने 244319 मत पाकर जीत हासिल की. यहां 58038 मत से कम मत पाने वाले बसपा के कृपाराम शर्मा (16267), कांग्रेस से पंखुड़ी पाठक (13494) समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. केवल सपा के सुनील चौधरी 62806 वोट लेकर जमानत बचा पाए. इसके अलावा आप पार्टी के पंकज अवाना को 6545 वोट मिले. वहीं,आठ प्रत्याशी ऐसे थे जो 500 का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.
दादरी में 14 प्रत्याशियों में 12 की जमानत जब्त
दादरी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 3,53,777 मत पड़े. यहां 58,963 वोट से कम पाने वाले बसपा से मनबीर सिंह भाटी (40456), कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला (5392), आप पार्टी से संजय 4613 सहित 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इनमें से 9 प्रत्याशी हजार का आकड़ा तक भी नहीं छू सके.
जेवर में नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त
जेवर विधानसभा सीट पर 231959 मत पड़े. यहां 38660 मत से कम मत पाने वाले 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. भाजपा के अलावा रालोद प्रत्याशी अवतार भड़ाना (60890) और बसपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार (42256) ही जमानत बचा पाए. कांग्रेस से मनोज (3200) और आप से पूनम (596) समेत 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.