UP Chunav Results 2022 Updates: उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी गठबंधन ढाई सौ से ज्यादा सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट फंस गई है. अभी भी सिराथू सीट पर काउंटिंग हो रही है.
विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की सीटों में भारी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के आंकड़े से बहुत पीछे रह गई है. समाजवादी पार्टी को साल 2017 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार एसपी सौ से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ही है. इस बार चुनाव सबसे ज्यादा नुकसान बीएसपी और कांग्रेस को हुआ है. बीएसपी के वोट शेयर में भारी कमी हुई है. जबकि सिर्फ एक सीट पर बीएसपी जीत दर्ज करती दिख रही है. कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत होती दिख रही है.
प्रचंड जीत के बाद लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया गया. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी-योगी के नारे लगाए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जीत के लिए जनता का आभार जाताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में प्रचंड जीत मिली है. जनता ने सुशासन को चुना है.
साहिबाबाद के बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. सुनील शर्मा ने दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि नोएडा से पंकज सिंह ने एक लाख 80 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर सदर से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. दादरी से बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल नागर ने भी एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने करहल में बड़ी जीत दर्ज की है. कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन ने बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को 26037 वोटों से हराया. जेवर से बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह की जीत हुई है. एसबीएसपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर के जहूराबाद से जीत दर्ज किया है.
विधानसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी से बगावत करके समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर से हार का सामने करना पड़ा है. जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भी हार का सामना करना पड़ा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बांसडीह और रसड़ा से कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: