
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी “युवा उड़ान योजना” (Yuva Udaan Yojana) की घोषणा कर दी है. इस योजना की घोषणा दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के प्रमुख देवेंद्र यादव ने की.
योजना के तहत राजधानी के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए 8,500 रुपये प्रति माह की स्टाइपेंड के साथ अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. अब तक जहां दिल्ली की राजनीति महिला वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूम रही थी, वहीं कांग्रेस ने इस योजना के साथ युवाओं के वोट बैंक पर निशाना जमाया है.
क्या है युवा उड़ान योजना?
एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने योजना की घोषणा करते हुए यह भी साफ कर दिया कि पार्टी यह पैसे मुफ्त में नहीं बांट रही है. यह मदद उन युवाओं को दी जाएगी जो बेरोजगार हैं, लेकिन शिक्षित भी हैं. पायलट ने कहा, "हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, फैक्ट्री या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं. उन्हें इन कंपनियों के माध्यम से पैसा मिलेगा. यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे."
उन्होंने कहा, "हम कोशिश करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में शामिल किया जाए जहां के लिए उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. ताकि वे अपने कौशल में सुधार कर सकें." आसान शब्दों में, कांग्रेस युवाओं को उनकी शिक्षा से जुड़ी फील्ड में काम करने के अवसर दिलाएगी, जिससे वे कुछ पैसे कमा सकेंगे.
रचनात्मक राजनीति की ओर कांग्रेस का दृष्टिकोण
सचिन पायलट ने कांग्रेस की “रचनात्मक राजनीति” के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और आप के बीच होने वाली “तू-तू, मैं-मैं” की राजनीति से अलग है. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में राज्य और केंद्र सरकार ने राजनीतिक खींचतान में दिल्ली के युवाओं की आकांक्षाओं की अनदेखी की है.”
पायलट ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, “पांच फरवरी को दिल्ली नई सरकार चुनेगी. कांग्रेस नेता जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं ताकि सार्थक बदलाव लाया जा सके. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हमारा फोकस युवाओं के लिए अवसर पैदा करने और अपने वादे पूरे करने पर होगा.
काजी निजामुद्दीन ने मोदी सरकार और आप सरकार पर निशाना साधते हुए मीडिया से कहा, “इनकी नीतियों ने युवाओं की रीढ़ तोड़ दी है. लेकिन कांग्रेस युवाओं की चुनौतियों को समझती है और उनके लिए व्यावहारिक समाधान देना चाहती है.”
दिल्ली के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी
“युवा उड़ान योजना” कांग्रेस की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह बेरोजगारी की समस्या को उठाकर दिल्ली की सत्ता पर लौटना चाहती है. पार्टी का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटना है. पायलट ने कहा, “यह योजना न केवल युवाओं के वित्तीय बोझ को कम करेगी बल्कि उनकी रोजगार क्षमता को भी बढ़ाएगी.”
इससे पहले कांग्रेस दिल्ली को दो गारंटियां दे चुकी है. पहली है प्यारी दीदी योजना. इसके तहत पार्टी ने महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपए की वित्तीय सहायता का वादा किया है. कांग्रेस इससे मिलती जुलती एक योजना कर्नाटक में पहले लागू कर चुकी है. दूसरी है जीवन रक्षा योजना. इसके तहत सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाया जाएगा.
कांग्रेस का नई दिल्ली के लिए विजन
जैसे-जैसे चुनाव प्रचार तेज हो रहा है, कांग्रेस पार्टी खुद को भाजपा और आप के बीच एक समाधान-उन्मुख विकल्प के तौर पर पेश कर रही है. इसमें युवाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी राजनीति आरोप-प्रत्यारोप से दूर होगी और दिल्लीवासियों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी.
पायलट ने कहा, “आगामी चुनाव दिल्ली के लिए कांग्रेस की विरासत और दृष्टिकोण को चुनने का मौका है.” पांच फरवरी को दिल्ली के मतदाता नई सरकार के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस के वादों का भविष्य तय करेंगे.
(नई दिल्ली से अनमोल नाथ बाली की रिपोर्ट)