scorecardresearch

Delhi Elections 2025: आ गई फाइनल लिस्ट! इस बार दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, सबसे ज्यादा 23 कैंडिडेट्स नई दिल्ली में

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को होगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. इस बार कुल 699 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 

Delhi Assembly Election 2025 Delhi Assembly Election 2025
हाइलाइट्स
  • 5 फरवरी को होना है दिल्ली विधानसभा चुनाव

  • 8 फरवरी 2025 को आएंगे नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में 699 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन कुल 20 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए. जांच के बाद 719 उम्मीदवारों का नामांकन शनिवार को सही पाया गया था. सबसे अधिक तीन तीन उम्मीदवारों ने बाहरी दिल्ली के मुंडका और नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन वापस लिया है. 57 विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली.

पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक उम्मीदवार मैदान में
साल 2020 यानी 5 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में कुल 668 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हुई थी. यानी इस बार कुल मिलाकर 31 उम्मीदवार अधिक मैदान में हैं. पिछली बार भी सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा में ही थे. तब अरविंद केजरीवाल समेत 29 उम्मीदवारों ने दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर किस्मत आजमाया था. साल 2015 के चुनावों में 673 उम्मीदवार मैदान में थे यानी पिछले तीन चुनावों में इस बार सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

नई दिल्ली में इस बार भी सबसे अधिक उम्मीदवार
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.अरविंद केजरीवाल की सीट पर 22 और उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेंगे. किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जहां नोटा को मिलाकर 16 उम्मीदवार से अधिक होते हैं वहां दो बैलट यूनिट इस्तेमाल करनी होती है. इसलिए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दो बैलट यूनिट लगानी पड़ेगी. नई दिल्ली के अलावा जनकपुरी एकमात्र ऐसी विधानसभा क्षेत्र होगा जहां पर दो बैलट यूनिट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जनकपुरी विधानसभा में नामांकन वापस लेने के बाद 16 उम्मीदवार रह गए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कहां-कहां हैं कम उम्मीदवार
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर विधानसभा में बचे हैं. करोल बाग, गांधीनगर, तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, मंगोलपुरी और त्रिनगर विधानसभा सीटों पर वोटरों को छह उम्मीदवारों में से ही किसी एक को वोट देना होगा.

इन पार्टियों में है मुख्य मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को होगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) में है. सभी पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही हैं.