scorecardresearch

Delhi Elections 2025: दिल्ली में 33.33 प्रतिशत हुआ मतदान, कौनसी सीट पर पड़ रहे सबसे तेज वोट, यहां जानिए

gnttv.com | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2025, 1:48 PM IST

दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर बुधवार को मतदान करके आने वाले पांच सालों के लिए अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी. राजधानी में 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं 13,766 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. दिल्ली में 1276 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार बनाने की प्रमुख दावेदार हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 से सरकार में है. केजरीवाल ने 2015 में 67 सीटें जीतकर पहली बार दिल्ली में सरकार बनाई थी. इससे पहले कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली पर राज किया था. 

इस बार राजधानी में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. करीब 3,000 मतदान केंद्र 'संवेदनशील' हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

1:48 PM (एक महीने पहले)

इन सीटों पर हुई 1/3 से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Shadab

बाबरपुर (37.83 प्रतिशत), बदरपुर (33.98 प्रतिशत), बादली (35.74 प्रतिशत) बिजवासन (34.60 प्रतिशत), छतरपुर (37.71 प्रतिशत), द्वारका (35.70 प्रतिशत), घोंडा (34.88 प्रतिशत), करावल नगर (39.18 प्रतिशत), किराड़ी (37.54 प्रतिशत), कोंडली (35.83 प्रतिशत), मंगोलपुरी (34.83 प्रतिशत), मटियाला (34.58 प्रतिशत), मुंडका (33.94 प्रतिशत), नजफगढ़ (38 प्रतिशत), नरेला (37.60 प्रतिशत) और पालम (35.56 प्रतिशत) में वोटिंग का आंकड़ा 33 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है. पटपड़गंज, रोहिणी, रोहतास नगर, संगम विहार, सीलमपुर, सीमापुरी, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, उत्तम नगर और विकासपुरी में भी एक तिहाई से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.

1:37 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली में एक तिहाई के निशान के पार पहुंची वोटिंग

Posted by :- Shadab

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीलमपुर में 40.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गोकलपुर में 39.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

1:12 PM (एक महीने पहले)

बाबरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Shadab

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक बाबरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां करीब 31 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है. राजधानी में कुल 19.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

1:02 PM (एक महीने पहले)

सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस का जवाब

Posted by :- Shadab

दिल्ली पुलिस के साउथ दिल्ली डीसीपी अंकित चौहान ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र से 200 मीटर तक सड़कों को बंद किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए उनकी गाड़ियों को ही मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति है.

 

Advertisement
12:57 PM (एक महीने पहले)

सौरभ भारद्वाज का आरोप, वोटिंग रोकने की कोशिश कर रही पुलिस

Posted by :- Shadab

ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस सड़कें जाम करके वोटिंग को बाधित करने की कोशिश कर रही है. 

 

12:47 PM (एक महीने पहले)

सोनिया, राहुल, प्रियंका ने डाला वोट

Posted by :- Shadab

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की. राहुल ने मतदान के बाद आप पर तंज़ कसते हुए सवाल किया, "दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया?"

12:42 PM (एक महीने पहले)

माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर पहुंचे केजरीवाल, मतदान किया

Posted by :- Shadab
Arvind Kejriwal Votes
11:09 AM (एक महीने पहले)

"दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं, धर्मयुद्ध"

Posted by :- Shadab

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि यह कोई आम इलेक्शन नहीं, बल्कि एक धर्मयुद्ध है. अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है.
 

 

11:08 AM (एक महीने पहले)

अरविंद केजरीवाल के पिता ने डाला वोट

Posted by :- Shadab

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया. 

 

Advertisement
11:06 AM (एक महीने पहले)

मतदान के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?

Posted by :- Shadab

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने मतदान के बाद दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें.
 

 

11:02 AM (एक महीने पहले)

इन सीटों पर वोटिंग की रफ्तार सबसे धीमी

Posted by :- Shadab

तिमारपुर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, करोल बाग, मादीपुर और चांदनी चौक में शुरुआती दो घंटों में छह प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ.

11:00 AM (एक महीने पहले)

इन सीटों पर हुई 10 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Shadab

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरुआती दो घंटों में किराड़ी, संगम विहार, छतरपुर, सीमापुरी, सीलमपुर, गोकुलपुरी, मुस्तफाबाद और करावल नगर में वोटिंग प्रतिशत 10 से ज्यादा रहा. 

10:59 AM (एक महीने पहले)

करोल बाग में वोटों की रफ्तार धीमी

Posted by :- Shadab

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो घंटों में सबसे कम वोट करोल बाग में डाले गए. यहां नौ बजे तक सिर्फ 4.49 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने विशेष रवि को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी की ओर से दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल धनक को टिकट दिया है.

10:55 AM (एक महीने पहले)

नौ बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Shadab

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी दर्ज की गई. सुबह नौ बजे तक राजधानी में 8.10 प्रतिशत वोट पड़े. राजधानी के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां 12.76 प्रतिशत वोट पड़े. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से आदिल अहमद खान इस सीट से खड़े हुए हैं. बीजेपी ने यहां से मोहन सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अली मेहंदी को टिकट दिया है.

Advertisement
10:33 AM (एक महीने पहले)

छूट! छूट! छूट!

Posted by :- Shadab

सरोजिनी नगर में मिल रही है दिल्ली के मतदाताओं को भारी छूट! ऐसे उठाएं फायदा
 

Sarojini Nagar Discount

 

10:12 AM (एक महीने पहले)

क्या आपका वोटर कार्ड भी आपसे गुम हो गया है?

Posted by :- Shadab

घबराइए नहीं. आप इन 12 दस्तावेजों की मदद से भी वोट कर सकते हैं.

Delhi Elections
9:04 AM (एक महीने पहले)

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Posted by :- Shadab

ओखला विधानसभा के विधायक और आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके ऊपर आरोप है कि वह चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बहुत बाद तक ओखला की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ घूमते हुए प्रचार कर रहे थे.

amanatullah khan
8:34 AM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी ने की जनता से मतदान की अपील

Posted by :- Shadab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अवसर पर जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

 

8:26 AM (एक महीने पहले)

"मैं वोटिंग बूथ के अंदर एक नागरिक था"

Posted by :- Shadab

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने मतदान के बाद कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति को वोट देकर आए हैं, जो उनके अनुसार जनता के लिए काम करेगा.

 

Advertisement
8:24 AM (एक महीने पहले)

वींरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान

Posted by :- Shadab

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मतदान कर दिया है. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं.