दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर बुधवार को मतदान करके आने वाले पांच सालों के लिए अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी. राजधानी में 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं 13,766 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. दिल्ली में 1276 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार बनाने की प्रमुख दावेदार हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2015 से सरकार में है. केजरीवाल ने 2015 में 67 सीटें जीतकर पहली बार दिल्ली में सरकार बनाई थी. इससे पहले कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली पर राज किया था.
इस बार राजधानी में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. करीब 3,000 मतदान केंद्र 'संवेदनशील' हैं जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.
बाबरपुर (37.83 प्रतिशत), बदरपुर (33.98 प्रतिशत), बादली (35.74 प्रतिशत) बिजवासन (34.60 प्रतिशत), छतरपुर (37.71 प्रतिशत), द्वारका (35.70 प्रतिशत), घोंडा (34.88 प्रतिशत), करावल नगर (39.18 प्रतिशत), किराड़ी (37.54 प्रतिशत), कोंडली (35.83 प्रतिशत), मंगोलपुरी (34.83 प्रतिशत), मटियाला (34.58 प्रतिशत), मुंडका (33.94 प्रतिशत), नजफगढ़ (38 प्रतिशत), नरेला (37.60 प्रतिशत) और पालम (35.56 प्रतिशत) में वोटिंग का आंकड़ा 33 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है. पटपड़गंज, रोहिणी, रोहतास नगर, संगम विहार, सीलमपुर, सीमापुरी, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, उत्तम नगर और विकासपुरी में भी एक तिहाई से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीलमपुर में 40.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गोकलपुर में 39.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक बाबरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां करीब 31 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है. राजधानी में कुल 19.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
दिल्ली पुलिस के साउथ दिल्ली डीसीपी अंकित चौहान ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र से 200 मीटर तक सड़कों को बंद किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए उनकी गाड़ियों को ही मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस सड़कें जाम करके वोटिंग को बाधित करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की. राहुल ने मतदान के बाद आप पर तंज़ कसते हुए सवाल किया, "दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया?"
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि यह कोई आम इलेक्शन नहीं, बल्कि एक धर्मयुद्ध है. अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने मतदान के बाद दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें.
तिमारपुर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, करोल बाग, मादीपुर और चांदनी चौक में शुरुआती दो घंटों में छह प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरुआती दो घंटों में किराड़ी, संगम विहार, छतरपुर, सीमापुरी, सीलमपुर, गोकुलपुरी, मुस्तफाबाद और करावल नगर में वोटिंग प्रतिशत 10 से ज्यादा रहा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो घंटों में सबसे कम वोट करोल बाग में डाले गए. यहां नौ बजे तक सिर्फ 4.49 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने विशेष रवि को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी की ओर से दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर राहुल धनक को टिकट दिया है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी दर्ज की गई. सुबह नौ बजे तक राजधानी में 8.10 प्रतिशत वोट पड़े. राजधानी के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां 12.76 प्रतिशत वोट पड़े. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से आदिल अहमद खान इस सीट से खड़े हुए हैं. बीजेपी ने यहां से मोहन सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अली मेहंदी को टिकट दिया है.
सरोजिनी नगर में मिल रही है दिल्ली के मतदाताओं को भारी छूट! ऐसे उठाएं फायदा
घबराइए नहीं. आप इन 12 दस्तावेजों की मदद से भी वोट कर सकते हैं.
ओखला विधानसभा के विधायक और आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके ऊपर आरोप है कि वह चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बहुत बाद तक ओखला की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ घूमते हुए प्रचार कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अवसर पर जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"
नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने मतदान के बाद कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति को वोट देकर आए हैं, जो उनके अनुसार जनता के लिए काम करेगा.
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मतदान कर दिया है. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं.