scorecardresearch

Who is Parvesh Verma: कौन हैं प्रवेश वर्मा, कितनी है उनकी प्रॉपर्टी? फैमिली के बारे में जानिए

Delhi Assembly Election Result 2025: बीजेपी के लीडर प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. वो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.

Parvesh Verma Parvesh Verma

दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. इस चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने हराया है. प्रवेश वर्मा ने 3181 वोटों से जीत हासिल की है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान थे. यह सीट बीजेपी और प्रवेश वर्मा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री का दावेदार माना जा रहा है. चलिए आपको प्रवेश वर्मा के सियासी सफर के बारे में बताते हैं.

पूर्व सीएम के बेटे हैं प्रवेश वर्मा-
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. उनका जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है. प्रवेश वर्मा की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. उन्होंने आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने एमबीए किया. 

सियासी पारी की शुरुआत-
प्रवेश वर्मा की सियासी पारी की शुरुआत साल 2013 में हुई. इस साल वो महरौली से विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद बीजेपी ने साल 2014 में उनको लोकसभा का टिकट दिया. प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली सीट से जीत हासिल की. साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार महाबल मिश्रा को रिकॉर्ड वोटों से हराया था. सांसद के तौर पर प्रवेश वर्मा संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के सदस्य रहे. वो शहरी विकास की स्थायी समिति में काम कर चुके हैं.

सम्बंधित ख़बरें

अपने बयान से आए थे सुर्खियों में-
साल 2019 में प्रवेश वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने एक विशेष समुदाय के बहिष्कार की बात कही थी. इसके अलावा छठ पूजा को लेकर एक अधिकारी से बहस का वीडियो भी वायरल हुआ था.

प्रवेश वर्मा की प्रॉपर्टी-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक उनके पास 95 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. उनके पास 77 करोड़ 89 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 11 करोड़ 25 लाख की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास चल संपत्ति 17 करोड़ 53 करोड़ रुपए की है. जबकि अचल संपत्ति 6 करोड़ 91 लाख रुपए की है.

प्रवेश वर्मा की फैमिली-
प्रवेश वर्मा के पिता स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है. प्रवेश वर्मा की शादी स्वाति सिंह से हुई. वो एक बेटा और 2 बेटियों के पिता हैं. प्रवेश वर्मा 2 भाई और 3 बहनें हैं. प्रवेश वर्मा के भाई का नाम सिद्धार्थ साहिब सिंह वर्मा है.

ये भी पढ़ें: