
Delhi Exit Poll 2025 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को संपन्न हो गया. कुल 70 सीटों के लिए मतदान हुआ. 8 फरवरी 2025 को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उससे पहले अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने चुनाव होने के कुछ देर बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
आधिकांश एग्जिट पोल इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी का कमल खिलेगा. आइए जानते हैं एग्जिट पोल्स के नतीजे में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के लिए कितनी-कितनी सीटों पर जीत के अनुमान लगाए गए हैं. दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है.
राष्ट्रीय राजधानी के लिए क्या कह रहे एग्जिट पोल
1. चाणक्य स्ट्रैटजी: चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है. इस सर्वे के अनुसार बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. आप को 25-28 सीटें जबकि कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का आनुमान है.
2. मैट्रिज: मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 35-40 सीट मिल सकती हैं. आप को 32-37 सीटें मिल सकती हैं. उधर कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
3. पोल डायरी: इसके एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. इसके सर्वे के अनुसार बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं. आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं.
4. JVC Exit Poll: जेवीसी पोल के अनुसार बीजेपी को 70 सीटों में से 39 से 45 सीट मिलने का अनुमान है. AAP को 22 से 31 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान है.
5. पीपुल्स इनसाइट: इसके एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है. इसने बीजेपी को 40-44 सीटें दी है. आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 1 सीट ही मिलने का अनुमान है.
6. P Marq: पी मार्क एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 39 से 49 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
7. WeePreside: वीप्रीसाइड दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रही है. इसने आप को 46-52 सीटें और बीजेपी को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को 1 सीट दी है.
8. माइंड ब्रींक: Mind Brink Exit Polls में AAP की सरकार बन रही है. इसने आप को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 2 सीटें दी है.
9. पीपुल्स पल्स: इसके एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी धांसू जीत दर्ज कर रही है. इसने भारतीय जनता पार्टी को 51-60 सीटें दी है. आप को 10-19 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट मिलते नहीं दिखाया है.
10. एसएस: इसके एग्जिट पोल में बीजेपी को 38-41 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. आप को 27-30 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
11. डीवी रिसर्च: इसके एग्जिट पोल में भाजपा 36-44 सीटें जीत सकती है. आप को 26-34 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.
2020 में एग्जिट पोल्स के क्या थे अनुमान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अधिकांश सर्वे एजेंसियों ने आप की सरकार बनने के अनुमान जाताया था. आठ सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल्स जारी किए थे. इस चुनाव में आप ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं थी. बीजेपी को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस एक बार फिर कोई सीट हासिल नहीं कर पाई थी. यानी नतीजों में एग्जिट पोल्स सही साबित हुआ था. असल नतीजों के सबसे करीब एक्सिस माई इंडिया रहा, जिसने पार्टी को 59-68 सीटों का अनुमान लगाया था.
2015 में कैसे थे एग्जिट पोल के नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में छह सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाया गया था. केजरीवाल की पार्टी आप को 45 सीटें, भाजपा को 24 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि इस उम्मीद से बहुत आगे जाकर आप ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में आप को 67 सीटें मिलीं थी. बीजेपी को केवल तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी. उस समय आप को सबसे ज्यादा 53 सीटें मिलने का अनुमान एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में लगाया गया था. सबसे कम 35 सीटें मिलने का अनुमान इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वे में लगा था.
क्या होता है एग्जिट पोल
एक तरह का चुनावी सर्वे एग्जिट पोल होता है. मतदान वाले दिन पोलिंग बूथों के बाहर अलग-अलग सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनलों के कर्मचारी मौजूद होते हैं. ये मतदान केंद्रों से अपना मत देकर बाहर निकलने वाले मतदाताओं से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं. इसमें उनसे पूछते हैं कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा या लोकसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथों से वोटर्स से सवाल पूछे जाते हैं. मतदान खत्म होने तक ऐसे सवालों के बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं.
इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि जनता का मूड इस बार चुनाव में किस ओर है. एग्जिट पोल को लेकर भारत में पहली बार 1998 में गाइडलाइंस जारी हुई थीं. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट 1951 के मुताबिक, जब तक सारे फेज की वोटिंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक एग्जिट पोल नहीं दिखाए जा सकते. यदि कोई भी चुनाव प्रक्रिया के दौरान एग्जिट पोल या चुनाव से जुड़ा कोई भी सर्वे दिखाता है या चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है तो उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.
दिल्ली में कब और किसको मिली जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ इन उम्मीदवारों किस्मत EVM में कैद हो गई है. अब 8 फरवरी 2025 को नतीजे आने के बाद पता चलेगा कि किनकी-किनकी किस्मत चमकती है. दिल्ली में आप ने लगातार 2013, 2015, 2020 में जीत हासिल की थी. बीजेपी ने दिल्ली में सिर्फ एक बार 1993 में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 1998, 2003, 2008 में लगातार जीत हासिल की थी.