यूपी में 7वें और आखिरी फेज का मतदान 7 मार्च को होना है. ऐसे में चुनावों का प्रचार भी तेज है. पार्टियां अलग- अलग तरीके से लोगों का वोट पाने के रास्ते अपना रही हैं. वहीं जमानियां सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी फातिमा शमशाद के प्रचार करने का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है. फातिमा ने अपना कार्यालय मड़ई यानी झोपड़ी का बनाया हुआ है और वो वहीं से चुनाव प्रचार कर रही हैं.
फातिमा पिछले 25 दिनों से अपनी झोपड़ी में रह कर चुनावी कार्यालय चला रही हैं. फातिमा तमाम बैठकें भी अपनी झोपड़ी में ही कर रही हैं. इस सिलसिले में फातिमा का कहना है कि जब आम जनता झोपड़ी में रह सकती है तो मुझे भी उनके दर्द को समझना चाहिए, और मैं झोपड़ी में रह कर जनता के दर्द को समझना चाहती हूं. फातिमा कहती हैं कि मेरी झोपड़ी मको देख कर तमाम प्रत्याशी यहां रूकते हैं और देखते हैं.
वैसे तो चुनावो में सभी प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिशें करते ही हैं. फातिमा शमशाद शमशाद भी ऐसी ही एक कोशिश में लगी हैं. अब देखना होगा कि फातिमा शमशाद की तरकीब जनता को कितना लुभाती है.