scorecardresearch

Gujarat Election Result 2022: सोमनाथ और रापड़ में हजार से भी कम वोटों से जीत, 5 हजार से कम से जीतने वाले उम्मीदवारों की कहानी जानिए

Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर हजार वोटों से कम से हार-जीत का फैसला हुआ है. जबकि 16 सीटों पर 5 हजार से कम वोटों से उम्मीदवारो की किस्मत का फैसला हुआ है. इसमें कांग्रेस के फेमस दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की सीट भी शामिल है.

दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में गुजरात विधानसभा में जीत का जश्न दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में गुजरात विधानसभा में जीत का जश्न
हाइलाइट्स
  • रापड़ में हार-जीत का अंतर सिर्फ 577 वोट

  • सोमनाथ में हार-जीत का फैसला 922 वोट से

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. बीजेपी 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन कई ऐसी सीटें हैं, जिसपर हार-जीत का फैसला काफी कम वोटों से हुआ है. कच्छ के रापड़ सीट पर सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. इस सीट पर 577 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. जबकि सोमनाथ में सिर्फ 922 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में 16 ऐसी सीटें हैं, जहां हार-जीत का फैसला 5 हजार से कम वोटों से हुआ है.

रापड़ और सोमनाथ में सबसे कम वोट से फैसला-
कच्छ जिले के रापड़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. बीजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा ने सिर्फ 577 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के बचुबाई धर्मसिंह को मात दी. बीजेपी उम्मीदवार को 66 हजार 961 वोट मिले तो कांग्रेस उम्मीदवार को 66 हजार 384 वोट मिले. 
सोमनाथ विधानसभा में सिर्फ 922 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. सोमनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार चुड़ासमा विमलभाई कानाभाई ने बीजेपी उम्मीदवार मनसिंहभाई मेरामनभाई परमार को हराया है. कांग्रेस उम्मीदवार को 73 हजार 819 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 72 हजार 897 वोट हासिल हुए हैं.

5 हजार से कम वोटों से जीत का फैसला-
रापड़ और सोमनाथ के अलावा 14 ऐसी सीटें हैं, जहां 5 हजार से कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ है. चलिए उन सीटों के नतीजों के बारे में बताता हैं.

  • आणंद जिले के अन्क्लाव विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार अमित चावड़ा ने बीजेपी के गुलाबसिंह रतनसिंह को 2729 वोटों से हराया है.
  • बोटाद जिले का बोटाद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने बीजेपी के घनश्यामभाई परागजीभाई वीरानी को 2779 वोटों से मात दी.
  • पाटण जिले के चानस्मा विधानसभा सीट से कांग्रेस के ठाकोर दिनेशभाई अटाजी ने बीजेपी दिलीप कुमार को 1404 वोटों से हराया है.
  • सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र के दसाडा विधानसभा से बीजेपी के पीके परमार ने कांग्रेस के नौशाद सोलंकी को 2179 वोटों से मात दी.
  • गरियाधार विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वाघानी ने बीजेपी के नकरानी केशुभाई हीरजीभाई को 4819 वोटों से हराया है.
  • केशोद सीट पर बीजेपी के देवाभाई पंजाभाई मलम ने कांग्रेस के हीराभाई अर्जनभाई जोटवा को 4208 वोटों से हराया.
  • खंभात में कांग्रेस के चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल ने बीजेपी के मयूर रावल को 3711 वोटों के मामूली अंतर से मात दी है.
  • खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ तुशार अमरसिंह चौधरी ने बीजेपी के अश्विन कोटवाल को 1664 वोटों से हराया है.
  • खेरालू विधानसभा में बीजेपी के सरदारभाई शमलभाई चौधरी ने कांग्रेस के देसाई मुकेश कुमार को 3964 वोटों से हराया.
  • बिलकिस बानो वाली सीट पर लिमखेड़ा सीट पर बीजेपी के भभोर शैलेशभाई सुमनभाई ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बेरिया नरेशभाई पूनाभाई को 3663 वोटों से मात दी है.
  • माणावदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अरविंदभाई जीनाभाई लाडानी ने बीजेपी के जवाहरभाई चावड़ा को 3453 मतों से मात दी है.
  • सावरकुंडला सीट पर बीजेपी के कासवाला महेश ने जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के प्रताप दुढात को 3492 वोटों से हराया है.
  • सिद्धपुर सीट पर हार-जीत का अंतर 2814 वोटों का रहा है. बीजेपी उम्मीदवार बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत ने कांग्रेस के चंदनजी तालाजी ठाकोर को हराया है.
  • वडगाम में कांग्रेस के फेमस नेता और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 4928 वोटों से हराया है.

ये भी पढ़ें: