Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के लिए सी वोटर पोल के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. सूबे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है. इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक जेजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है.
हरियाणा में किसको कितनी सीटें?
एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस को अकेले 50-58 सीटों पर जीत मिल सकती है. पिछले चुनाव कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 20 से 28 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. इस बार का चुनाव जेजेपी के लिए सबसे नुकसानदायक साबित हो सकता है.
इस चुनाव में जेजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार अन्य के खाते में 10-14 सीटें जा सकती हैं.
किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को 43.8 फीसदी वोट मिल सकता है. कांग्रेस को इस बार 15.7 फीसदी वोट का फायदा हो सकता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 28.1 फीसदी वोट मिला था.
बीजेपी को इस चुनाव में 37.2 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि पिछले चुनाव में 36.5 फीसदी वोट मिले थे. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को वोट परसेंटेज का ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है. लेकिन सीटों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है.
जेजेपी को इस चुनाव में 3.8 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि पिछले चुनाव में 14.8 फीसदी वोट मिले थे. अन्य के खाते में 15.2 फीसदी वोट जा सकते हैं.
अहीरवाल में किसकी पकड़ मजबूत?
एग्जिट पोल के मुताबिक, अहीरवाल क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा दिखाई दे रहा है. इस क्षेत्र में कांग्रेस को 46.3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 36.6 फीसदी वोट मिल सकता है.
पिछले चुनाव में कांग्रेस को 26.9 फीसदी और बीजेपी को 39.7 फीसदी वोट मिला था. जेजेपी को इस क्षेत्र में सिर्फ 2.4 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि पिछले चुनाव में 11.7 फीसदी वोट मिला था.
अहीरवाल इलाके में कांग्रेस को 15 सीटें, बीजेपी को 10 सीटें मिल सकती हैं जबकि जेजेपी का खाता भी नहीं खुल रहा है.
बागड़ में कांग्रेस
बागड़ इलाके में कांग्रेस को 9-13 सीटें, बीजेपी को 0-3 सीटें और अन्य के खाते में 5-7 सीटें जा सकती हैं. जेजेपी को 0-1 सीट मिल सकती है. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटें, बीजेपी को 6 सीटें और जेजेपी को 6 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 44.8 फीसदी, बीजेपी को 34.3 फीसदी, जेजेपी को 4.2 फीसदी वोट मिल सकता है.
जाटलैंड में कांग्रेस का जलवा
जाटलैंड में कांग्रेस एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. कांग्रेस को 12-16 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि बीजेपी को 0-4 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
इस इलाके में जेजेपी को 0-1 सीट मिल सकती है. जाटलैंड में कांग्रेस को 43.8 फीसदी, बीजेपी को 37.2 फीसदी, जेजेपी को 3.8 फीसदी वोट मिल सकता है.
कुरुक्षेत्र में किसका दबदबा?
कुरुक्षेत्र की 27 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 12-16 सीटें और बीजेपी को 9-13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जेजेपी को 0-1 सीट मिलने की उम्मीद है.
पिछले चुनाव में कांग्रेस को 9, बीजेपी को 14, जेजेपी को 2 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थीं. इस इलाके में बीजेपी को सबसे ज्यादा 41.2 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि कांग्रेस को 38.8 फीसदी और जेजेपी को 3.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 16.5 फीसदी वोट जा सकता है.