scorecardresearch

Jharkhand Election 2024: झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर NDA में बनी बात... BJP-AJSU ही नहीं... Nitish-Chirag की पार्टी के भी होंगे उम्मीदवार, जानें कहां से किसके होंगे प्रत्याशी

NDA Seat Sharing in Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर 2024 को चुनाव होने हैं. एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. सबसे अधिक BJP को सीटें मिली हैं. 

NDA Seat Sharing in Jharkhand Assembly Elections NDA Seat Sharing in Jharkhand Assembly Elections
हाइलाइट्स
  • झारखंड की 81 में से 68 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव

  • 23 नवंबर 2024 को होगी मतगणना 

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने कमर कस ली है. चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी बात बन गई है. शुक्रवार को रांची के हरमू स्थित झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और आजसू के नेताओं ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया. आइए जानते हैं किस पार्टी को और कितनी सीटें मिली हैं? 

बीजेपी को सबसे अधिक सीटें
सीट शेयरिंग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे अधिक 68 विधानसभा सीटें मिली हैं. उसके बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) को 10 सीट मिली है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के खाते में दो सीटें आई हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट मिली है.

इन सीटों पर लडे़गी आजसू
1. रामगढ़
2. सिल्ली
3. गोमिया
4. ईचागढ़
5. मांडू
6. जुगलसाई
7. डुमरी
8. पाकुड़
9. लोहरदगा 
10. मनोहरपुर 

सम्बंधित ख़बरें

जेडीयू के खाते में दो सीट
1. जमशेदपुर पश्चिम 
2. तमाड़ 

एलजेपी
1. चतरा 

पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे की घोषणा सभी पार्टियों से बातचीत के बाद की गई है. हालांकि एक-दो सीटों में आपसी सहमति से बदलाव की संभावना है.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार से त्रस्त है. झारखंड के लोग हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे.

झारखंड में इस दिन होगी वोटिंग
झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर 2024 को चुनाव होंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.  विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 42 सीटों का है. 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 

28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 44 सीटें अनारक्षित हैं. 28 सीटें एसटी और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,97,325 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है.