महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस चुनाव में गठबंधन को 288 सीटों में से 230 सीटें मिली है. इसमें से बीजेपी को 132, शिवसेना को (शिंदे) 57 और एनसीपी (अजित गुट) 41 सीटें मिली हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 420 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन सिर्फ 10 मुस्लिम उम्मीदवाारों को हासिल हुई. इस बार महायुति गठबंधन ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान उतारा था. लेकिन इसमें से सिर्फ 3 उम्मीदवारों को जीत मिली है. चलिए उन उम्मीदवारों के बारे में बताते हैं.
शिवसेना के अब्दुल सत्तार-
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने सिलोड विधानसभा सीट से अब्दुल सत्तार को टिकट दिया था. अब्दुल सत्तार ने इस चुनाव में जीत हासिल की है. सत्तार ने शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार बंकर सुरेश पांडुरंग को हराया. अब्दुल सत्तार ने 2420 वोटों से जीत हासिल की. सत्ता को एक लाख 37 हजार 960 वोट मिले. जबकि बंकर सुरेश को एक लाख 35 हजार 540 वोट मिले.
एनसीपी की सना मलिक-
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अणुशक्ति नगर सीट से सना मलिक को टिकट दिया था. सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं. सना मलिक ने एनसीपी (शरद पवार) के फहद अहमद को 3378 वोटों से हराया. फहद अहमद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं. सना मलिक को 49 हजार 341 वोट मिले, जबकि फहद अहमद को 45 हजार 963 वोट मिले.
एनसीपी से नवाब मलिक-
एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी सीट से नवाब मलिक को उतारा था. लेकिन नवाब मलिक को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी ने जीत हासिल की. अबू आजमी ने AIMIM के अतीक अहमद खान को 12 हजार 753 वोटों से हराया. अबू आजमी को 54 हजार 780 वोट मिले. जबकि अतिक अहमद खान को 42 हजार 27 वोट मिले. नवाब मलिक इस सीट पर चौथे नंबर पर रहे. उनको 15 हजार 501 वोट मिले.
एनसीपी से जीशान सिद्दीकी-
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को टिकट दिया था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. शिवसेना (UBT) के वरुण सतीश सरदेसाई ने जीशान को 11 हजार 365 वोटों से हराया. वरुण को 57 हजार 708 वोट मिले. जबकि जीशान को 46 हजार 343 वोट मिले.
एनसीपी से नजीब मुल्ला-
एनसीपी ने मुंब्रा विधानसभा सीट से नजीब मुल्ला को मैदान में उतारा था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. एनसीपी
(शरद पवार) के अव्हाण जीतेंद्र सतीश ने 96 हजार 228 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. जीतेंद्र अव्हाण को एक लाख 57 हजार 141 वोट मिले. जबकि नजीब मुल्ला को 60 हजार 913 वोट हासिल हुए. जीतेंद्र अव्हाण को चौथी बार इस सीट से जीत मिली है.
एनसीपी के मुशरिफ हसन मियालाल-
महाराष्ट्र की कागल सीट से एनसीपी ने एनसीपी के मुशरिफ हसन मियालाल को मैदान में उतारा था. मुशरिफ हसन ने 11 हजार 581 वोटों से जीत हासिल की. हसन को एक लाख 45 हजार 269 वोट मिले. जबकि एनसीपी (शरद पवार) के समरजीत विक्रम सिंह घाटगे को एक लाख 33 हजार 688 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: