Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में फिर से महायुति (Mahayuti) की सरकार आने जा रही है. महायुति को 234 सीटों पर जीत मिली है. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 34 सीटों पर जीत मिली है. अन्य के खाते में 6 सीटें आई हैं.
महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को प्रचंड जीत का तोहफा दिया है. महायुति में 132 सीटों के साथ बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शिवसेना (Shiv Sena) ने 57 सीटें जीती हैं. वहीं एनसीपी (NCP) की खाते में 41 सीटें आईं हैं.
महाराष्ट्र का ये चुनाव कई मायनों में दिलचस्प रहा है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली है. एक सीट पर जीत मार्जिन सिर्फ 162 वोट का रहा. लाखों के अंतर से जीतने वाले कई उम्मीदवार है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत किसे मिली. सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवार कौन-से हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
सबसे बड़े मार्जिन से जीत
महाराष्ट्र चुनाव में सबसे बड़ी जीत भाजपा के उम्मीदवार को मिली है. ये सबसे बड़ी जीत शिरपुर विधानसभा से आई है. शिरपुर सीट से बीजेपी के काशीराम वेचन पवारा के नाम ये जीत दर्ज हुई है.
बीजेपी उम्मीदवार काशीराम वेचन पवारा को अपने विपक्षी उम्मीदवार के मुकाबले 1,45,944 वोटों के मार्जिन से जीत मिली है. काशीराम को कुल 1,78,073 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार जितेन्द्र युवराज ठाकुर रहे.
बड़े मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवार
काशीराम वेचन पवारा के अलावा कुछ और उम्मीदवार हैं जिनको काफी बड़े मार्जिन से जीत मिली है. सतारा से बीजेपी प्रत्याशी शिवेन्द्रराजे अभयसिन्हाराजे भोंसले को दूसरी बड़ी जीत मिली है. शिवेन्द्रराजे शिवेसेना यूबीटी प्रत्याशी से 1,42,124 वोटों के मार्जिन से जीते हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में तीसरी बड़ी जीत परली विधानसभा सीट से आई है. परली सीट से एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय मुंडे को 1,40,224 वोटों के मार्जिन से जीते. कोपरगांव सीट पर एनसीपी प्रत्याशी आशुतोष काले के नाम 1,24,624 वोट के अंतर से जीत दर्ज हुई है.
इस चुनाव में पांचवी बड़ी जीत खोपड़े कृष्ण पंचम के नाम है. पंचम नागपुर ईस्ट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. खोपड़े कृष्ण पंचम 1,15,288 वोटों के मार्जिन से जीते हैं.
सबसे कम मार्जिन से जीत
महाराष्ट्र चुनाव में एक ऐसी सीट है जहां जीत और हार में सिर्फ 162 वोटों का फर्क है. महाराष्ट्र की मालेगांव सेंट्रल से AIMIM उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक 162 वोटों से जीते हैं. चुनाव में सबसे कम मार्जिन वाली दूसरी सीट बेलापुर है. इस सीट पर बीजेपी की मांडा विजय म्हात्रे को सिर्फ 377 वोटों से जीत मिली है.
शिवसेना के गायकवाड़ संजय रामभाऊ भी कड़ी टक्कर के बाद जीते हैं. बुलधाना सीट से शिवसेना उम्मीदवार गायकवाड़ संजय रामभाऊ 841 वोटों के मार्जिन से जीते हैं. नवापुर में भी सीटों का मार्जिन काफी कम रहा है.
नवापुर में कांग्रेस के शिरीषकुमार सुरूपसिंह नायक को 1121 वोटों से जीत मिली है. महाराष्ट्र चुनाव में पांचवीं कम मार्जिन जीत वाली माहिम सीट है. इस सीट पर राज ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मैदान में थे. आदित्य ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे. माहिम सीट पर शिवसेना यूबीटी सीट पर महेश बलिराम सावंत 1316 वोटों से जीते.