महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आएंगे. इस सूबे में 20 नवंबर को विधानसभा की सभी 288 सीटों पर वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर है. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल है. बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीट और अजीत पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर मैदान में है. इस चुनाव में उद्धव ठाकरे, अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती की पल-पल की जानकारी GNTTV.COM पर मिलेगी. हर अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
फडणवीस ने कहा कि ये जीत महायुति की जीत है. मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं.
एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा-
एक है तो सेफ है!
मोदी है तो मुमकिन हैं!
शिवसेना के मिलिंद देवड़ा सिर्फ 597 वोटों से आगे
माहिम से शिव सेना (UBT) के महेश सावंत आगे
बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार 4199 वोटों से आगे
महाराष्ट्र-वडाला से बीजेपी के कालिदास कोलंबकर आगे