Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आने जा रही है. अभी तक के रूझानों में महायुति 230 सीटों पर आगे है. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
महायुति अब तक 147 सीटों पर जीत चुकी है. महाराष्ट्र चुनाव में कई सियासी घराने की साख दांव पर थी. सियासी घरानों में किस उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार मिली? आइए इस पर नजर डालते हैं.
1. आदित्य ठाकरे
ठाकरे परिवार महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा घराना है. आदित्य ठाकरे बाला साहेब के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी से वर्ली विधानसभा से उम्मीदवार हैं.
आदित्य ठाकरे कई राउंड तक पीछे रहे थे लेकिन आखिर में आदित्य ठाकरे को जीत मिली. आदित्य ठाकरे 8801 वोट के मार्जिन से जीते है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आदित्य ठाकरे को ही जीत मिली थी.
2. मिलिंद देवड़ा
वर्ली विधानसभा में आदित्य ठाकरे के सामने शिवसेना के मिलिंद देवड़ा हैं. मिलिंद देवड़ा पहले कांग्रेस में थे. बाद में वो शिवसेना में चले गए. मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा.
मिलिंद देवड़ा आदित्य ठाकरे से 8801 वोटों से पीछे रह गए. मिलिंद देवड़ा को कुल 54,523 वोट मिले. वहीं आदित्य ठाकरे को कुल 63,324 वोट मिले. मनसे के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे.
3. युगेन्द्र पवार
महाराष्ट्र चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा बारामती सीट की थी. बारामती सीट पर पवार बनाम पवार की लड़ाई थी. एनसीपी चीफ अजित पवार हर बार की तरह बारामती से मैदान में उतरे. वहीं उनके सामने शरद पवार ने पोते युगेन्द्र पवार को मैदान में उतारा. युगेंद्र श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. वह अपने दादा की पार्टी एनसीपी-एसपी (NCP- Sharad Pawar) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
युगेन्द्र पवार ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में युगेन्द्र पवार को अपने चाचा अजित पवार से हार का सामना करना पड़ा. बारामती से अजित पवार 99,045 वोटों के मार्जिन से जीते हैं. युगेन्द्र पवार दूसरे नंबर पर रहे. बारामती सीट 1967 से पवार परिवार का गढ़ रही है. साल 1990 तक शरद पवार इस सीट पर काबिज थे लेकिन उसके बाद उन्होंने इसे अपने भतीजे अजीत पवार के हवाले कर दिया था.
4. अमित ठाकरे
इस चुनाव में ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे को जीत मिली है तो वहीं अमित ठाकरे के खाते में हार आई है. अमित ठाकरे राज ठाकरे के बेटे हैं. अमित ठाकरे माहिम सीट से चुनाव में उतरे थे.
माहिम सीट से शिवसेना यूबीटी के महेश बलिराम सावंत की जीत हुई है. महेश सिर्फ 1316 वोट से जीते है. दूसरे नंबर पर शिवसेना के सार्वानकर रहे है. आदित्य ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे. आदित्य ठाकरे को कुल 33062 वोट मिले हैं.
5. नितेश राणे
कंकावली सीट पर बीजेपी के नितेश नारायण राणे ने संदेश पारकर को 58,007 वोटों से हरा दिया है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राणे ने शिवसेना के सतीश जगन्नाथ सावंत को हराकर कंकावली सीट जीती.
यह सीट दरअसल पिछले 10 साल से राणे के पास है. उन्होंने तीसरी बार यहां फतह हासिल की है. हर बार उनकी जीत का मार्जिन बढ़ा ही है. साल 2014 में जब राणे ने कांग्रेस के टिकट से यह सीट जीती थी तब उनकी जीत का अंतर 25979 वोट था.
शिवसेना उम्मीदवार जाथर प्रमोद शांताराम को मात दी थी. पांच साल बाद राणे बीजेपी के टिकट से लड़े. और इस बार उन्होंने बीजेपी के सतीश सावंत को 28,116 वोटों से मात दी थी. इस बार राणे का मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संदेश पारकर से था. पारकर को जहां 50362 वोट मिले. वहीं राणे ने 108369 वोटों से जीत दर्ज की है.