पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. मौजूदा बीजेपी सरकार, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) शनिवार, 12 नवंबर को होने वाले मतदान के साथ मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कई सारे चैनलों ने जनता की नब्ज जानने के लिए सर्वे किया. जनता तय करेगी की आने वाले चुनाव में वहीं रिवाज कायम रहेगा या कुछ नया देखने को मिलेगा. हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
सी-वोटर के ओपिनियन ने बदल दिए आंकड़े
दो ओपिनियन पोल में एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखा जबकि दूसरे में काटे की टक्कर देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं के लिए सर्वोत्तम संभव विकल्प का मूल्यांकन करने किया. जैसे कि प्रियंका गांधी ने पहाड़ी राज्य में अपनी यात्रा बढ़ाई है, एबीपी न्यूज-सीवोटर के सर्वे से पता चलता है कि इसने सबसे पुरानी पार्टी की मदद की है. सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, कांग्रेस के वोट शेयर में 2.5% की वृद्धि हुई है, जिसने इसे बीजेपी के समान वोट शेयर प्रतिशत तक पहुंचा दिया है. बीजेपी अभी भी 44.8 फीसदी वोट शेयर के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा से आगे है, उनके लिए जाने की उम्मीद है. विधानसभा में बीजेपी को 31-39 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है तो वहीं कांग्रेस को 29 से 37 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में 00से 3 सीटें जा सकती हैं. सर्वे ने भविष्यवाणी की कि भाजपा को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो कांग्रेस को 44 फीसदी और 'आप' को 3 और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में पकड़ बना रही है. 3 अक्टूबर के एबीपी-न्यूज हिमाचल ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य में बहुमत हासिल करने के मामले में बीजेपी काफी आगे थी. एबीपी-सीवोटर सर्वेक्षण के अनुसार केसरिया पार्टी को 37-45 विधानसभा सीटों से मिलने का अनुमान था, जबकि कांग्रेस ने 21 से 29 विधानसभा सीटों के बीच अपनी झोली में गिरने का अनुमान लगाया था. 14 अक्टूबर को सामने आए दूसरे जनमत सर्वेक्षण में, कांग्रेस को 20 से 28 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान था, जो अभी भी बहुमत से दूर है. 14 अक्टूबर को एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल 2022 पर, बीजेपी अभी भी राज्य में 38 से 46 विधानसभा सीटों के बीच कहीं न कहीं बढ़त के पक्ष में थी.
रिकॉर्ड तोड़ सकती है बीजेपी
इंडिया टीवी-मैटराइज के सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल में बीजेपी 37 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरी सरकार बना सकती है. इस ओपिनियन पोल में बीजेपी को 38-43 सीटें मिलने की बात कही गई जबकि कांग्रेस को 24-29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं. रिपब्लिक भारत और पी-मार्क के सर्वे में भी बीजेपी के सरकार बनाने की बात कही गई. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 37-45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 22-28 सीटें जा सकती हैं. वहीं आम आदमी केवल एक सीट पर खड़ी दिखाई गई.
बीजेपी को बहुमत
जी न्यूज दर्पण ने हिमाचल प्रदेश की चुनावी जंग में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाया है. पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में 34-44 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को इस चुनाव में 26 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. वहीं बड़ा उलटफेर करने वाली मानी जा रही आप का पोल में खाता भी नहीं खुलता दिखाया गया.