scorecardresearch

PM Modi Speech on Delhi Victory: 'आप' दा मुक्त हुई दिल्ली... अब डबल इंजन की सरकार... यमुना होगी साफ... BJP की जीत के बाद पीएम मोदी का केजरीवाल-कांग्रेस पर जमकर प्रहार 

Delhi Assembly Election Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन किया. उन्होंने कहा मैं दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर 'AAAA' अटैक किया. इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. आइए जानते हैं क्या-क्या पीएम मोदी बोले...

Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI) Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • भाजपा हेडक्वार्टर में पीएम मोदी का सिंहनाद

  • बोले- जिसने भी दिल्ली को लूटा है, उसे लौटाना पड़ेगा

PM Modi Speech After Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने यमुना मईया के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया.

इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) सहित कांग्रेस (Congress) पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को 'आप'दा से मुक्त कराने का है.

पीएम मोदी ने आप पर किया 'AAAA' अटैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन किया. उन्होंने कहा मैं दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने केजरीवाल की आप पर 'AAAA' अटैक करते हुए कहा, आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस परिजीवी पार्टी है खुद तो डूबती है और साथियों को ले डूबती है. ये पार्टी एक-एक करके अपने साथियों को खत्म कर रही है. कांग्रेस का हाथ थामने वालों का बंटाधार तय है.

सम्बंधित ख़बरें

दिल्ली की असली मालिक है दिल्ली की जनता 
पीएम मोदी ने कहा सभी बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत के हकदार हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूं. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कोई शहर नहीं है ये मिनी हिन्दुस्तान है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उन्हें सच से सामना हो ही गया.पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली के नतीजों ने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति में शार्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.

शार्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शार्ट सर्किट कर दिया. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को मेरी गारंटी है कि सबका साथ, सबका विश्वास और पूरी दिल्ली का विकास होगा. पीएम मोदी ने कहा कि गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं हैं. हम धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली की सेवा में दिन रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है और विश्वास है. 

विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी. जिसने भी दिल्ली को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग ये कहकर आए थे कि राजनीति बदलेंगे लेकिन ये लोग कट्टर बेईमान निकलें. आज अन्ना हजारे जी को उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी. जिस पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के लिए खिलाफ आंदोलन से हुआ हो लेकिन वही भ्रष्टाचार में मुक्त हो. ये लोग दूसरों को बेईमानी का मेडल देते थे और खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त निकले. अहंकार इतना कि जब दुनिया कोरोना से निपट रही थी तब ये आपदा वाले शीशमहल बना रहे थे. 

यमुना की गोद में पनपी है दिल्ली 
पीएम मोदी ने कहा मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र हैं. हम लोग हमारा सदा मंगल करने वाली यमुना देवी को नमस्कार करते हैं, लेकिन उसी यमुना की इन लोगों ने दुर्दशा कर दी है. दिल्ली तो यमुना की गोद में पनपी है. दिल्ली की आपदा ने आस्था का अपमान किया. दिल्ली की आपदा ने लोगों की भावनाओं, आस्था को पैरों तले कुचला है. अपनी नाकामी के लिए हरियाणा के लोगों पर आरोप लगाया है. मैंने संकल्प लिया है कि यमुना को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है. समय कितना ही क्यों न जाए, शक्ति कितनी ही क्यों न लगे लेकिन अगर संकल्प मजबूत हैं, तो यमुना जी के आशीर्वाद रहने वाले हैं. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे.

नारी शक्ति से जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे 
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की नारी शक्ति से कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि टूटी सड़कें, सीवरेज, प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता परेशान रही है. भाजपा सरकार इसे दूर करेगी. आजादी के बाद पहली बार दिल्ली-एनसीआर में भाजपा का शासन आया है. यह सुखद संयोग है. इससे दिल्ली और एनसीआर में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं. आपको मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 48 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि आप को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस का इस चुनाव में भी खाता नहीं खुला है.